Attitude Shayari in Hindi उन लोगों के लिए है जो अपनी पर्सनैलिटी को शब्दों में बयां करना चाहते हैं। यहां आपको मिलेंगी दमदार, रॉयल और दिल को छू लेने वाली Attitude Shayari in Hindi, जो आपके जज़्बे और आत्मविश्वास को दिखाएंगी। चाहे बात हो दोस्तों पर, प्यार की हो या स्टाइल की – हर मूड के लिए हमने चुनकर रखी हैं बेस्ट Attitude Shayari in Hindi, जो आपके एटीट्यूड को और भी खास बना देंगी। इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और अपने अंदर के आत्मविश्वासी इंसान को बाहर लाने का मज़ा लीजिए।
दमदार Attitude Shayari in Hindi जो दिल को छू जाए
जो साथ दे उन्हें साथ में रखो और
धोखेबाज को उनकी औकात में रखो।

अपना एक ही उसूल है लाला,
सवाल जिस भाषा में करोगे,
जवाब उसी भाषा में मिलेगा।
नजारा भयानक होगा अगर
हम मैदान में आ गये तो..!
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।
तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।
तेरा गुरूर ऐसा तोड़ेंगे,
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे..!

खामोशी की भी कोई वजह होती है जनाब,
सब्र रखिए हमारा नाम
फिर आपको तकलीफ देगा..!
औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी आँखों से डरते हैं।
सहारे ढूँढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफिल के बराबर हैं..!
वक्त से छीन लायेंगे हम हमारी हिस्से की जीत,
वो दौर ही क्या जो हमारा ना हो..!!
सामने कोई भी हो नियम साफ है,
इज्जत दो इज्जत लो..!
दिल में इज्जत सबके लिए रखो,
लेकिन डर किसी के बाप का नहीं।
Royal Look वाली Attitude Shayari in Hindi Boys के लिए
सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
तुम्हें खोकर इतना तो जान गया हूं,
तुम्हें पाने वाले साले सब पछताएंगे…!!
ध्यान रहे,
हम पहले जैसे बिलकुल नहीं रहे.!

जमाने से नहीं मुझे जमाने की,
मैं खुद किसी जमाने से कम नहीं..!
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।
औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए तो
कुते काटने पर उतर आते हैं.!!
परखने वाले बहुत मिले मुझे,
काश कोई समझने वाला होता..!
मै दिल का बहुत साफ हूं,
जुबान की गारंटी नहीं ले सकता।
चाहने वाले बहुत हैं मेरे,
दो चार दुश्मनों से घंटा फर्क नहीं पड़ता।
Two Line Attitude Shayari in Hindi जो Trending है
हमे डटना पसंद है मगर
किसी के आगे झुकना नहीं..!
डरोगे तो लोग और डरायेंगे,
हिम्मत करो बड़े बड़े सिर झुकायेंगे..!
शराफत महंगी पड़ रही थी,
इसलिये छोड़ दी..!
हिसाब सबका होगा चाहे कोई कितना
भी बड़ा नवाब हो।
हालात अगर मेरी तरफ़ हुए तो,
दिखाऊंगा की शौक किसे कहते हैं..!
खुद को ऐसा बनाओ की,
जहां अकेले हो तो वहां अकेले ही काफी हो!
जिन्दगी अपनी है लाला,
तो अंदाज भी तो अपना ही होगा न…!
अपना एक ही उसूल है लाला,
सवाल जिस भाषा में करोगे,
जवाब उसी भाषा में मिलेगा।
अपनी अकड़ बनाने से पहले,
हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।
हम तो एक समंदर हैं,
हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये तो शहर डुबो देंगे।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।
अपना स्टेटस खुद बनाने का उसूल है हमारा,
क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं।
जो साथ रहकर सँवार ना सके,
वो खिलाफ होकर क्या घंटा उखाड़ लेंगे।
दोस्तों, धन्यवाद कि आपने हमारा Attitude Shayari in Hindi वाला आर्टिकल पढ़ा। उम्मीद है आपको यह शायरियाँ पसंद आई होंगी और आपके एटीट्यूड को एक नई पहचान दी होगी। जुड़े रहिए, पढ़ते रहिए, और अपने अंदाज़ को शब्दों में ज़िंदा रखिए।