केटीएम ड्यूक 200 स्टाइलिश और रेसिंग बाइक है जो सभी रायटरों को बहुत ही पसंद है।
इसमें 200 CC का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होता है।
इसमें डिजिटल डिसप्ले लगा है जो फ्यूल और स्पीड जैसे सभी चीजों को दर्शाता है।
इसकी माइलेज की बात करें तो शहरों में इसका माइलेज कम और हाईवे पर ज्यादा है
केटीएम ड्यूक 200 में 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
बाइक 35-40 किमी/लीटर का औसत माइलेज देती है।
फुल टंकी पर बाइक 472-540 किमी तक का सफर तय कर सकती है।