51+ Best True Love Shayari in Hindi | रोमांटिक और सच्चा प्यार भरी शायरी

True Love Shayari in Hindi दिल की गहराई और सच्चे प्यार की भावनाओं को बयां करने का सबसे खास तरीका है। जब कोई इंसान अपने दिल के जज़्बात शब्दों में पिरोना चाहता है, तब True Love Shayari in Hindi सबसे ज़्यादा काम आती है। चाहे पहली मोहब्बत का इज़हार हो या रिश्तों की सच्चाई, हर मौके पर True Love Shayari in Hindi दिल को छू लेती है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 51+ बेस्ट शायरी का कलेक्शन लाए हैं, जहां हर लाइन में सच्चे प्यार की महक है। अगर आप भी अपने खास को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो ये True Love Shayari in Hindi आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

Best True Love Shayari In Hindi

 

True Love Shayari In Hindi

   


तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,

इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,

हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,

जिसका दीदार हम कर नहीं सकते।

SHARE :
   


क्या क्या तेरे नाम लिखूं,

दिल लिखूं कि जान लिखूं,

आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,

अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।

SHARE :
   


यूँ ही नहीं हम

आपके लिए तड़पते हैं,

आप ही हैं जो हर सांस के साथ

मेरे दिल में धड़कते हैं।

SHARE :
   


फिज़ा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,

मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

SHARE :
   


ख़ुशी की शाम हो या सुख का सवेरा,

सब कुछ क़ुबूल है अगर साथ हो तेरा।

SHARE :

 

   


इश्क़ करना है किसी से तो,

बेहद कीजिए,

हदें तो सरहदों की होती हैं,

दिलों की नहीं।

SHARE :
   


तुम सवेरा हो मेरी ज़िंदगी का,

तुम मेरी रूह की राहत हो,

तुम्हें बस खुश रखना है हमेशा,

तुम मेरी इकलौती चाहत हो।

SHARE :
   


मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर

मुझे गुमनाम कर दो,

तुम्हें देखकर लोग मुझे पहचाने यूं,

खुद को मेरा हमनाम कर दो।

SHARE :
   


हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,

उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,

हाथ उनका छू जाए हमारे चेहरे को,

इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।

SHARE :
   


तेरी धड़कनों से ही ज़िंदगी मेरी चलती है,

तू है तो सब कुछ है, वरना ये दुनिया खाली लगती है।

SHARE :

True Love Shayari in Hindi

 

True Love Shayari In Hindi

   


चाहे सारी उम्र तेरे लिए तड़पते रहेंगे,

पर तेरे थे और हमेशा तेरे ही रहेंगे।

SHARE :
   


चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,

चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,

हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,

माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गए।

SHARE :
   


नसीब से मिलते हैं साथ निभाने वाले,

वरना हमसफर पाकर भी न जाने कितने लोग उदास हैं।

SHARE :
   


एक खूबसूरत सा सुहाना पल हो तुम,

मेरे लिए खुशियों भरा कल हो तुम।

SHARE :
   


बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की

तुम वजह बने रहना,

ज़िंदगी में न सही,

मगर मेरी ज़िंदगी बने रहना।

SHARE :

 

   


मोहब्बत रंग लाती है जब

दिल से दिल मिलते हैं,

मुश्किल तो ये है कि,

दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

SHARE :
   


तुझे हजार बार देख कर भी

मेरा मन नहीं भरता,

हर बार लगता है कि,

बस एक बार और देख लूं।

SHARE :
   


ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,

और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।

SHARE :
   


तेरी चाहत के बिना मेरी

इबादत पूरी नहीं होती है,

तुम ज़िंदगी हो मेरी, तुम बिन

मेरी ज़िंदगी पूरी नहीं होती है।

SHARE :
   


इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,

इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे।

SHARE :

 

True Love Shayari In Hindi For Girl

 

True Love Shayari In Hindi

   


दिल में प्यार होठों पर

इकरार लिए बैठे हैं,

तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,

आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

SHARE :
   


क्या खूब रंग दिखाती है ज़िंदगी,

क्या इत्तेफाक होता है,

प्यार में उम्र नहीं होती पर

हर उम्र में प्यार होता है।

SHARE :
   


ना हो हाथों में हाथ

फिर भी एक आस रहने दो,

ज़रूर मिलेंगे कभी,

दिल में ये एहसास रहने दो।

SHARE :
   


दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,

तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,

तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,

सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।

SHARE :
   


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,

सब फ़रेब के आईने हैं,

हाथों में तेरा हाथ होने से ही,

मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।

SHARE :
   


कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,

कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

SHARE :
   


चाहत बन गए हो तुम,

कि आदत बन गए हो तुम,

हर सांस में यूं आते जाते हो

जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

SHARE :
   


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,

दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,

मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

SHARE :
   


जीने की उसने हमें नई अदा दी है,

खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,

ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,

जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

SHARE :
   


तुझे मोहब्बत करना नहीं आता,

मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,

ज़िंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं,

एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता।

SHARE :

 

True Love Shayari In Hindi

   


मोहब्बत में नशा तेरे इंतज़ार का है,

इस दिल में नशा तेरे दीदार का है,

ना होश में ला मुझे, मदहोश ही रहने दे,

मेरे इन नैनों में नशा तेरे प्यार का है।

SHARE :
   


तू दूर रहकर भी पास लगती है,

तेरे बिना मेरी दुनिया उदास लगती है।

SHARE :
   


प्यार करने वाले बहुत मिल जाएंगे,

मगर मुझ जैसा चाहने वाला कोई ना मिलेगा।

SHARE :

आपका दिल से धन्यवाद कि आपने हमारा True Love Shayari in Hindi वाला आर्टिकल पढ़ा। हमें खुशी है कि आपको हमारी शायरी पसंद आई। आपका प्यार और सपोर्ट हमें और भी खूबसूरत शायरियाँ लिखने की प्रेरणा देता है। जुड़े रहें, अगली बार और भी दिल छू लेने वाली शायरी लेकर आएंगे!

2 thoughts on “51+ Best True Love Shayari in Hindi | रोमांटिक और सच्चा प्यार भरी शायरी”

  1. Hello dear admin,

    This is prakash barfa from Jodhpur Rajasthan. We are interested to in your website and want to buy it. So can you please tell us are you interested to sell or not ? And if you are interested to sell this please tell your website price so we can discuss further details knowing this.

    Regards
    Prakash barfa

    WhatsApp 8306201354

    Reply

Leave a Comment