Best sad shayari in Hindi | 65+ बेहतरीन शैड शायरी इन हिंदी

Prabhakar Nishad
13 Min Read

हेलो दोस्तों आज आपके लिए प्रस्तुत है 65 से अधिक Sad shayari in hindi. दोस्तों  का उपयोग हम वहां करते हैं जब हमारा कोई प्रेमी या प्रेमिका या अच्छा सा दोस्त हमारा साथ छोड़ देता है तो वहां पर बातो से अपने इमोशन को बया नहीं कर पाते तो हमें वहां पर हम शायरी का प्रयोग करके हमने प्रेमी-प्रेमिका को समझने की कोशिश करते हैं।

दोस्तो अगर आपको हमारी Best Sad shayari in Hindi  पसंद आती है तो आप हमारी Emotional sad shayari in Hindi को अपने प्यारे दोस्त से या अपने प्रेमी या प्रेमिका से साझा कर सकते है। WhatsApp sad shayari in Hindi इस तरह की शायरी है।

 

Advertisement

अगर हमारी शायरी को किसी को social media जैसे फेसबुक या whatsapp per शेयर करना चाहते है तो कर सकते है।

 

Sad shayari in Hindi with image

 

Sad shayari in Hindi

Advertisement

 

तकदीर 🌹लिखने वाले एक अहसान💝 लिख दे,

मेरे महबूब की तकदीर में 😊मुस्कान लिख दे।

Advertisement

ना मिले जिंदगी में दर्द कभी उसको,

चाहे उसकी किस्मत में मेरी 💫जान लिख दे।।

 

Sad shayari in Hindi

बरसात आए तो ज़मीन💦 गीली ना हो,

धूप🌞 आए तो सरसों पीली न हो।

मेरे दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,

तेरी याद आए और हमारी 😭आंखे गीली ना हो।।

Advertisement

 

Read More Shayari

51+ Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी 302 हिन्दी | गैंगस्टर शायरी 007 एटीट्यूड
60 से अधिक बेहतरीन गैंगस्टर शायरी 302 | गैंगस्टर शायरी 302 हिंदी | Best gangster Shayari in Hindi

 

ज़िन्दगी में कभी😄 हँसना है तो एक बात याद रखो,

कुछ भी हो लेकिन किसी के दिल 💔को मत तोड़ो।”

Sad shayari in Hindi

Advertisement

 

 

आज हम हैं कल हमारी 🌹यादें होंगी

जब हम ना होंगे तो हमारी बातें होंगी,

कभी पालटोगे 💫 जिंदगी में ये पन्ने ,

तब शायद तुम्हारी 💦आंखों से बरसाते होंगी।।

Sad shayari in Hindi

 

 

हमने भी कभी सोचा था कि 💫तुम हमारी ज़िन्दगी हो,

अब तो बस तन्हाई 🌹ही हमारी जिंदगी है।

Sad shayari in Hindi

 

 

बस एक तुमको ही खो 😭देना बाकि था

इससे बुरा😱 इस साल और क्या होना बाकी था

Sad shayari in Hindi

 

 

ऊपर वाले मेरी तक़दीर🤲 सम्भाले रखना

ज़मीन के सारे खुदाओं 🤲से उलझ बैंठा हूं मैं

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,

जो सबसे ज़्यादा ♥️लव करता है वही रोता है।

Sad shayari in Hindi

 

 

प्यार तो उन्हे मिलता है ♥️जो दिखावा करते हैं,

दिल से प्यार करने वाले 🌹को बस ठोकरें मिलती है!

Sad shayari in Hindi

 

 

खुदा करे मैं 🔪मर जाऊं

तुझे खबर ना मिले,

तू ढूंढता रहे मुझे 😈पागलों की तरह

पर तुझे 😡कब्र ना मिले…

Sad shayari in Hindi

 

Best Sad shayari in Hindi

 

सता ले ए-जिंदगी 😭जितना सताना है,

मुझे कौन सा मुझे 💔कौन सा इस दुनिया

में दोबारा आना है.!!!

Sad shayari in Hindi

 

 

सांसों से बंधी 🌹थी एक डोर

जो तोड़ दी है तुमने,

अब हम भी चैन से सोयेंगे,

मोहब्बत 😱छोड़ दी हमने..!

 

 

ना तेरा प्यार 💔अपना था और ना तू 💫अपना था,

काश दिल भी मान 🌹लेता की सब सपना था

 

—-

 

दिल का 💔दर्द है, बयां ना हो सकने वाला,

तेरे बिना है, ये ज़िन्दगी💫 खाली-खाली सा।

 

 

ना रास्तों ने 🌹साथ दिया

ना मंजिल ने इंतजार किया

मैं क्या लिखूं 💫अपनी जिंदगी पर

मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया!

 

—-

 

चलो मान लिया,

मुझे मोहब्बत💕 करनी नहीं आती,

लेकिन जरा ये तो बताओ,

तुम्हे दिल 💔तोडना किसने सिखाया

 

 

ऐसा भी क्या जीना मेरा,

की पल पल 💔तड़पता हूं मैं,

किसी की याद में 💝किसी के इंतजार में,

रोज़ जीता रोज़ 😭मरता हूं मैं।

 

 

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,

कि मै अपने आप से🌹 भी खफा रहने लगा हूँ।

 

 

अब ना कोई शिकवा ना गिला

ना कोई 🌹मलाल रहा,

सितम उनके भी बेमिसाल रहे,

सब्र अपना 😱भी कमाल रहा।

 

 

दिल टूटा, 💔😭आँखें नम,

फिर भी मुस्कुराने 😄का दम।

ख्वाब बिखरे, रास्ते खामोश,

ये इश्क का🌹 दर्द है बेहिसाब।

 

 

जवाब लेने चले थे, सवाल♥️ ही भूल गए!

अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!!

 

 

सही नहीं की🌹 कुछ चीजें, डर कर इस जमाने में,

पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की😭 कीमत चुकाने में।

 

 

हमे रुलाने 😭वाले वही है जो कहते थे,

तुम हंसते हुए बहुत स्वीट 😍लगते हो।

 

 

जिन्दगी से वो शिकायत नहीं,

पर कुछ अपनों की बेरुखी ने दिल💔 को बहुत दुखाया है।

 

 

 

आंखों के परदे भी 😭नम हो गए

बातों के सिलसिले भी कम हो गए

पता नही गलती किसकी है

वक्त बुरा है🔪🌹 या बुरे हम हो गए।

 

Sad shayari in Hindi For Boy

 

बेवफाई का आलम ये है कि अब तेरी यादें भी 😭दर्द देती हैं,

तेरे जाने के बाद हर 😄खुशी अधूरी लगती है।

Sad shayari in Hindi

 

 

ना वो आ सके, ना हम 🌹कभी जा सके,

ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,

बस खामोश बैठे हैं 💕उनकी यादों में,

ना उसने याद किया ना हम उसे 😭भुला सकें।

 

 

चार दिन आंखो में😭 नमी होगी,

मैं मर भी जाऊं तो 🌹क्या कमी होगी…!

 

 

तेरे बिना है, दिल में है बेहद 😔उदासी,

मोहब्बत💝 का सफर है, पर क्यों है तन्हाई साथी?

 

 

वक्त कुछ इस तरह

हाथों💕 से फिसल गया

जिसके💕 लिए खुद को बदला

वो ही बदल गया।

 

 

टूटा💔 हुआ विश्वास, दिल में दर्द का कारण बना,

बेवफा, तेरे जाने से, जिंदगी 🥴अधूरी रह गई।

 

 

कुछ ख्वाब💔 तुमने तोड़ दिए,

बाकी मैने देखना छोड़ दिए।

 

 

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की

तू अनकहा 💕अलफ़ाज़ मेरा

मैं एक उलझा लम्हा हूँ

तू रूठा हुआ 💔हालात मेरा

 

 

अरे इतनी नफरत है उसे🌹 मुझसे की मैं मर भी जाऊं,

तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा..!!

 

 

ये उनकी मोहब्बत 💕का नया दौर है,

जहा मैं था वहां 😔अब कोई और है…!

 

 

चलो मुस्कुराने की 😄वजह ढूंढते है,

तुम हमे ढूंढो 😔हम तुम्हे ढूंढते है..!!!

 

 

मैं गुनहेगर भी हु 💔तो खुद का हु,

मैने अपने सिवा किसी 🥴को बर्बाद नही किया…!

 

 

वो दिन नहीं वो 💫रात नही,

वो पहले जैसे जज़्बात नही,

होने को तो हो 🌹जाती है बात उनसे,

मगर बातो में भी पहले 💔जैसी बात नही!

 

 

परवाह नहीं मेरी, तो नजर 😔क्यों रखते हो

मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

 

 

इश्क ने देखो कैसी😢 तबाही मचा रक्खी है,

आधी दुनियां पागल, आधी 😔शायर बना रक्खी है…!

 

 

वो वक्त भी क्या वक्त था, 😔जब तेरी मोहब्बत

में हर दर्द 💔भुलाया करते थे।

 

 

क्यों दिल के रास्ते, हमेशा अधूरे रहे,

तेरी यादों के♥️ सिवा, सब दूरे रहे।

इस दर्द की गहराई में खो गया हूँ,

बिन तेरे जीने💕 की चाहत खो गया हूँ।

 

 

खामोशियां कभी💔 बेवजह नही होती,

कुछ दर्द आवाज छीन लिया🌹 करते हैं।

 

 

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल

अब तो इश्क के नाम से😢 डर जाता है दिल

अब किसी दिलासे की जरूरत नही है

क्योंकि अब हर 💕दिलासे से भर गया है दिल

 

 

सफर में था💕 जो साथी मेरा, वो बेवफा💔 निकला,

दर्द का😔 ये सिलसिला, अब तक 😢नहीं रुका।

 

WhatsApp Love Sad shayari in Hindi

 

बहुत बहुत रोएगी जिस दिन

मै याद आऊंगा,

और बोलेगी 💝एक पागल था जो पागल

था सिर्फ 😔मेरे लिये.

Sad shayari in Hindi

 

 

दिल टूटा 💔आईना है,

अब हर शिकस्त में तेरी सूरत नज़र 😍आती है।

 

 

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर 😔सो जाता है,

हमारे दिल का हाल 💔अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

 

 

Message😔 मैं ना करू,

तो कोशिश वो भी नही करते….!

 

 

वक्त नूर 😢को बेनूर कर देता है

छोटे से जख्म को नासूर कर देता है

कोन चाहता अपनी 😔मोहब्बत से दूर रहना

लेकिन वक्त सबको 😭मजबूर कर देता है

 

 

बेवफा की 💔याद में, रातें कटती हैं,

उसकी याद में अक्सर, आंखें 😢भीगती हैं।

 

 

उसकी बाहों में 😔सोने का

अभी तक शौक है मुझको

मोहब्बत 💝में उजड़ कर भी

मेरी आदत 🌹नहीं बदली

 

 

रात भर तारों से 😔बातें करते रहे,

तेरी याद में हम चाँद से भी रूठ गए।

 

 

इतना मत 😍तरसा कि

तुझे तेरे किए पर😢 अफ़सोस हो,

क्या पता कल तुम मुझसे बात करना चाहो

और मेरा दिल💦 खामोश हो।

 

 

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी 😔नाराज है,

पर कोई बात नही ये तो 😄रोज की बात है..!!!

 

 

जिसके नसीब💫 में हो ज़माने की ठोकरे

उस बदनसीब से सहरो😔 की बात न कर

 

 

रो रो ढूंढा 😢करोगे एक दिन,

मेरे जैसे तंग करने वाले को…

चले जाएंगे एक दिन किसी 😍खूबसूरत

कफन का 💫नसीब बनकर…

 

 

तेरी यादों का लम्हा, मेरी😍 आँखों में बसा है,

जिसे हर शाम दिल, आंसुओं 😢से धोता है

 

 

कुदरत के इन हसीन 😔नजारों का हम क्या करें,

तुम साथ नही तो इन 💫चांद सितारों का क्या करें।

 

 

वक्त बदला, तू बदली, बदल 😔गए हम भी,

बेवफाई के इस 💫तमाशे में, खो गया हर खुशी।

 

 

दिल का दर्द दिल 😔में ही रह गया,

प्यार में सब कुछ खो दिया।

बेवफा साथी, 💔टूटे ख्वाब,

अब तो हर पल 😢आँखों में नमी है।

 

 

खो देते हैं फिर😔 खोजा करते हैं,,

यही खेल हम जिंदगी 💔भर खेला करते हैं।

 

 

मुझे डर 🔪नही है अब

कुछ खोने का क्योकि

मेने अपनी😔 जिंदगी में

जिंदगी 💔को खोया है !!

 

 

कुछ ख्वाहिशें कुछ चाहतें अभी बाकी हैं,

टूट 💔कर भी लगता है

टूटना 💫अभी बाकी है।

 

 

नज़र चाहती है दीदार करना;

दिल चाहता है ♥️प्यार करना;

क्या बतायें इस 💕दिल का आलम;

नसीब में लिखा है💔 इंतजार करना!

 

 

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें

एक दिन वही हमसे 💔दूर हो जाएँगे

जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे

अब तेरे बिना कैसे जी 😢पाएंगे

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version