OPPO K13X 5G – OPPO ने लॉन्च किया नया मोबाइल फोन जिसमें है 6000 mAh की दमदार बैटरी मात्र ₹11,999 में

OPPO K13X 5G :- इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाइल लेना एक आम बात हो गई है बहुत से लोग कम दाम में अच्छा मोबाइल लेना चाहते है। यही सब देखते हुए ओप्पो ने एक नया फोन लॉन्च किया है जिसका प्राइज ₹11,999 है। इस मोबाइल में 6300 Dimensity ऑक्टा कोर प्रोफेसर लगा है। जिसकी स्पीड 2.4 GHz तक जाती है। जो इस मोबाइल को बेहतर परफॉमेंस देता। तो चलिए इस मोबाइल के सभी फीचर्स को देखते हैं।

OPPO K13X 5G का Display

 

OPPO K13X 5G में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले लगा हुआ है। जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे वीडियो स्क्रॉलिंग और गेमिंग करना स्मूद रहती है। इस मोबाइल की ब्राइटनेस की बात करें तो इसका मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 निट्स है जो तेज धूप में भी इसका डिस्प्ले बेहतरीन विजिबिलिटी और एक्सपीरियंस देता है। इस मोबाइल का वॉल्यूम 300% तक जाता है।

इसे भी पढ़ें –  Vivo ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन जिसमें है 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज,साथ ही मिलेगा 80W चार्जर

 

OPPO K13X 5G का battery

 

OPPO K13X 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने के बाद वीडियो देखना और फोन के लिए प्रयोग करते हैं तो लगभग 2 से 4 दिन तक चलती है और अगर आप गेमिंग करते हैं तो 18 से 20 घंटे लगातार चल सकती है जो की बहुत ही बेहतरीन है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का सुपरवुक फ्लैश चार्ज दिया गया है जो लगभग 1 घंटे में इस बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज कर देगा।

OPPO K13X 5G का Camera

 

OPPO K13X 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो शार्प और क्लियर फोटो खींचता है। इसके साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट शॉट्स में बैकग्राउंड को नैचुरल तरीके से ब्लर करता है। AI बेस्ड फीचर्स चेहरे की पहचान, सीन डिटेक्शन और कलर ऑप्टिमाइजेशन को और बेहतर बनाते हैं। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है जो नैचुरल स्किन टोन और क्लियर डिटेल के साथ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एकदम सही है। कैमरा इंटरफेस यूज़र-फ्रेंडली है, जिसमें नाइट मोड में HDR जैसे फीचर्स आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं।

OPPO K13X 5G का Price

 

यह मोबाइल दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है एक 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का प्राइस 11,999 रुपए है।
Note – यह मोबाइल कम प्राइस में बहुत ही बढ़िया फीचर दे रहा है यदि आप इस मोबाइल को लेना चाहते हैं तो इन सभी फीचर्स को देखकर ले सकते हैं।

Leave a Comment

कम कीमत और 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली Top 10 बाइक। भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 8 बाइको की सूची | Top 10 5G Mobile Phone Under ₹10000 बजाज कंपनी की टॉप 8 बाइक जिसका माइलेज और प्राइस है बढ़िया। भारत में 60 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली टॉप 8 बाइक्स।