30 Plus Awesome Love Shayari in hindi || खुबसूरत 🌹 लव शायरी

Prabhakar Nishad
6 Min Read

Love Shayari in hindi ऐसी शायरी है जिससे कोई भी प्रेमी या प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करने के लिए करते है।
इसीलिए आज हम आपको ऐसी love Shayari लाए हैं जिससे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाकर रोमांटिक कर सकते है। क्योंकि आप लोग जानते है की इस दुनिया में केवल एक प्यार ही है जो सबसे अच्छा है। जब किसी से प्यार हो जाता है तब पूरा जहां romantic लगता है।
अगर इस दुनिया में प्यार नही होता तब इस दुनिया में जीने का मजा भी नही आता।
इसीलिए प्यार को और प्यारा बनाने के लिए मैं आपके लिए कुछ शायरी लाया हूं।

Love Shayari in hindi With Image

Love Shayari in hindi

 

Advertisement

अपने 🌹प्यारे से दिल💕 में आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साए💝 में सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरे💕 दिल को मेरे दिल♥️ के राज बताने है।
😋💞💞🌹🌹

 

Love Shayari in hindi

Advertisement

 

दिल 💕में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने 🌛की वज़ह बन गई.!
😋💞💞🌹🌹

 

Advertisement

Love Shayari in hindi

 

कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में सारा जहाँ भूला हूँ।
😋💞💞🌹🌹

 

Love Shayari in hindi

 

हमसे ना कट सकेगा 🌛 अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा ✋हाथ थाम लो।
😋💞💞🌹🌹

 

Love Shayari in hindi

Advertisement

 

दिल 💕में तेरी चाहत है 💫लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत 🌹कर या ना कर मेरी जिंदगी
तेरे नाम है..!
😋💞💞🌹🌹

 

Best Love shayari in Hindi

 

तेरे 💕प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया 💝हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही 🌹तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
😋💞💞🌹🌹

 

मेरी दिल की धड़कन तेरा ही नाम लेती है,

Advertisement

तेरी हर बात मेरी जान लेती है।
तू मेरी जिंदगी की राहत है,
तेरी हर मुस्कान में ही सुकून मिलता है।
😋💞💞🌹🌹

 

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
😋💞💞🌹🌹

 

 

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,

बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।

😋💞💞🌹🌹

 

 

😋💞💞🌹🌹

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,

बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
😋💞💞🌹🌹

 

 

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,

बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जाएंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जाएंगे।
😋💞💞🌹🌹


“मोहब्बत उसी से होती है जो हमें नहीं मिलता,
जो हमें मिल जाए वो किसी और से प्यार करता।
😋💞💞🌹🌹

 

Facebook Love Shayari in Hindi

 

बिना कहे भी समझ जाते हो,
हमारी हर बात को तुम,
बस इक एहसास को दिल से समझ लो,
अब तुम्हारे बिना जीना अच्छा नहीं लगता।
😋💞💞🌹🌹

 

तेरा एक झलक पाने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
😋💞💞🌹🌹

 

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
😋💞💞🌹🌹

 

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो!
😋💞💞🌹🌹

 

नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक है मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।
😋💞💞🌹🌹

 

Khudi ko khud ki khabar na lage
Koi achha bhi is kadar na lage
Sabko dekho ushi nazar se
Jis nazar se kisiko nazar na lage
😋💞💞🌹🌹

 

हम दोनों दूर हैं पर प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,रिश्ता हमने तोड़ा नही है।
😋💞💞🌹🌹

 

 

WhatsApp love Shayari in Hindi

 

Qismat me koi rahta nhi h
Apni Qismat me ham use late h
Dosh insaan ko do ya Qismat ko
Dosh kisi ka nhi hota.
Hamne use chaaha ye dosh hamara tha ..
😋💞💞🌹🌹

 

ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
😋💞💞🌹🌹

 

एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम.
😋💞💞🌹🌹

 

खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे।
😋💞💞🌹🌹

 

एक दिल है, एक जान है, एक आशिकी का वादा है,
तेरी मोहब्बत में पूरा जहा को भूल जाऊं,
बस यही इरादा है।
😋💞💞🌹🌹

 

Note – हमारी और प्यारी शायरी पढ़ने के लिए shayari पर क्लिक करें।

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
6 Comments
Exit mobile version