Gangster Shayari उस व्यक्तित्व की आवाज़ है जो इंसान अपनी ज़िन्दगी को अपने नियमों से जीता है। यह शायरी ताक़त, सत्ता और अपने इरादों को पाने के लिए किये गए संघर्ष को दर्शाती है। Gangster Shayari In Hindi उस दुनिया की कठोरता और विश्वासघात के भाव व्यक्त होते हैं, जो इस विशेष शैली को अलग और प्रभावशाली बनाते हैं।
तो चलिए आज हम देखेंगे कुछ बेहतरीन गैंगस्टर Shayari को।
हमारी और शायरी पढ़ने के लिए New Shayari पर क्लिक करें।
Gangster Shayari With Image
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!
इस बार सिर्फ तुम भागते हुए नजर आओगे लाला,
क्योंकि इस बार वारदात तुम्हारे ही शहर में होगी।।
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!
मेरा दिमाग ही खराब नहीं है डार्लिंग
मैं बंदा ही खराब हूं।
Mera dimag hi kharab nahin hai darling.
main banda hi kharab hun.
मैं अपने दुश्मनों को कुत्तों की तरह समझता हूँ ,
जब भी भौंकते है मैं रोटी डाल आता हूँ।
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो
बस हमारा नाम ही काफी है,
भाई तेरे खातिर सिस्टम ही क्या,
पूरा सरकार ही हिला देंगे।
Bhai tere khatir system hai kya
pura Sarkar hila denge,
औकात क्या होती है हम बताएंगे,
ज़रा वक्त आने दो सब को नचाएंगे!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें।
मुझे अपनी हद में रहना पसंद है
लोग इसे मेरा तेवर समझते हैं।
कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
जिस दिन खिलाफ जाएगा,
उस दिन हिसाब किया जाएगा ।
Koi Kitna bhi bada kyon Na Ho.
jis din khilaf jaega
use din hisab kiya jaega /
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।
कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं
की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।
सब्र रख येमुसीबत के दिन
भी गुज़र जायेंगे जो आज मुझे
देख कर हँसते हैं कल मुझे
देखते ही रह जायेंगे।
Attitude दिखानी अच्छी बात है ,
पर उसके सामने नहीं जो Attitude में PHD कर रखी है।
Attitude dikhana acchi baat hai per uske samne nahin , Jo attitude mein PhD kar rakhi hain.
Gangster Shayari in Hindi
पहले अपनी औकात देख,
फिर मेरी औकात देखना।
हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!
अपना एक नियम बहुत बुरा है साहब,
अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए,
तो हम सामने वाले को भूल जाते हैं।
Apna ek niyam bahut bura Hai Sahab ,
agar samne wala apni aukat jaaye,
To ham samne Wale Ko bhul jaate Hain.
शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!
न किसी से डरता हूं न कही किसी से डरूंगा,
न किसी से हारा हूं न किसी से हार मानूंगा।
सरकारी नौकरी नहीं करनी है जनाब,
सरकार ही अपनी बनानी है।
Sarkari naukari nahin karni hai janab.
Sarkar hi apni banani hai.
कुछ लोग सही तो कुछ खराब कहते है,
हमें बिगड़ी हुई दुनिया का नवाब कहते है।
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम भी नहीं!
अगर कोई आपको कमजोर समझने की गलती करें तो,
उसे अपनी ताकत का परिचय कराना जरूरी है।
Agar aapko koi kamjor samajhne ki galti kare to, usse apni takat ka Parichay karana jaruri hai.
दुश्मनों को जलाने के लिए,
हमारे तो attitude ही काफी है।
अकड़ दिखाने वाले को
मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ!
Best Gangster Shayari
हम तो शरीफ हैं भाई बस हमारी जान पहचान ,
गलत आदमियों से है।
Ham to Sharif hain bhai bus hamari Jara Jaan pahchan galat bandon se Hain.
रेस वो लोग लगाते है जिन्हें
अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाड़ी है जो अपनी
किस्मत के साथ खेलते हैं।
मौत पसंद है अपमान नहीं
दुश्मन चलेगा धोखेबाज नहीं !
मेरे हालातों पर हँस मत,
जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की
उससे ज्यादा बार मैं गिरकर
खड़ा हो चूका हूँ !!
बदला तुरंत न सही मगर जिस दिन लूंगा
उस दिन भागने की भी जगह नही मिलेगी।
Badla turant karna Sahi Magar jis din lunga,
use din bagne ki bhi jagah nahin milegi.
“बादशाहत तो हमारी जन्म से है,
वक़्त आने पर ये शहर भी हमारे क़दमों में होगा।”
साले धूल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते है।
बेटा पैसे का घमंड हमें मत दिखाना,
वरना खड़े-खड़े खरीद लिए जाओगे।
Bete paise ke ghamand hamen dikhana.
Varna Khade khade khareed liye jayoge,
हम वो शेर हैं जिनका साया
भी काफी भयानक होता है।”
मेरे हालातों पर हँस मत,
जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की
उससे ज्यादा बार मैं गिरकर
खड़ा हो चूका हूँ !!
खौफ होना चाहिए मेरी जान,
मशहूर तो रंडियां भी होती है।
Khauf hona chahie meri Jaan.
mashhur to randi bhi Hoti hai.
“दुनिया की नजर में हम गैंगस्टर हैं,
किसी की भी ज़िंदगी में आ गए तो उड़ा देंगे।
हमेशा वहां खड़े रहने का दम रखो।
जहां से दुनिया पीछे मुड़ जाती है।
Hamesha vahan Khade Rahane ka dam rakho,
Jahan se duniya piche mud jaati Hai.
“हम वो नहीं जो खुद को सज़ाते हैं,
हम वो हैं जो दुनिया को डराते हैं।”
पीठ पीछे कौन क्या भोंकता है घण्टा फर्क नही पड़ता,
सामने सालो का मुंह नही खुलता बस इतना ही काफी है !
मैं तो बंदा शरीफ हूं लेकिन कमजोर समझने
की गलती मत करना।
Main to Banda Sharif hun lekin kamjor,
samajhne ki galti mat karna.
“हम वो शेर हैं, जिन्हें ताक़त
और अदालत भी नहीं रोक सकती।”
हम अपनी रियासत के राजा हैं ,
किसी की हैसियत देखकर सर नहीं झुकते।
Ham apni riyasat ke Raja Hain,
Kisi ki haisiyat dekhkar seer nahin jhukati.
Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!!
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!
Hindi Gangster Shayari
हम बुरे ही ठीक है,
अच्छे थे तब कौनसा मेडल
मिल गया था !!
इस चेहरे पर मत जाइए मैडम,
क्योंकि हर खामोश चेहरे के पीछे,
खतरनाक इंसान छिपा होता है।
Is chehre per mat jaaiye madam,
kyunki har Khamosh chehre ke.
piche khatarnak Insan se hota Hai.
यहाँ हर चीज़ किस्मत से नहीं
मिलती कुछ चीज़ें छीननी पड़ती है।
जिनकी नजरो में हम बुरे है,
वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है!
तुम जितना डरोगे लोग उतना डराएंगे,
हिम्मत करोगे तो बड़े से बड़े लोग सर झुकाएंगे ।
Tum jitna daroge log utna darayenge.
Himmat karoge To bade se bade log jhukenge.
जिन्हें आज तुम बदमाश मानते हो,
वो कभी चेले थे हमारे!
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है..
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप लोगों gangster shayari बहुत अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आप लोगों को यह शायरी अच्छा लगा होगा तो हमें फॉलो कर लें और अगर आप लोगों को कोई भी शायरी याद हो तो हमारे पास कमेंट कर सकते हैं।