100+ Best Diwali Shayari In Hindi || दिल छू लेने वाली दिवाली शायरी

Prabhakar Nishad
6 Min Read

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे सबसे अधिक बेहतरीन दिवाली शायरी जो इस प्रकार हैं Diwali Shayari with Image, Diwali Shayari Facebook share ,Diwali Shayari whatsapp share । का बेहतरीन संग्रह है। अगर आप लोगों को शायरी पसंद आई हो तो शेयर और हिंदुओं भाइयों को शेयर कर दें। Happy Diwali 🎇

 

Diwali Shayari

Advertisement

 

Diwali Shayari with Image

 

चुपके से आकर हमारे दिल में समा जाना,
आशीर्वाद हमारा लेकर चले जाना,
ये दिवाली का त्यौहार है,
खूब धूम मचाना और दीप जलाना।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

सुबह हुई आपकी याद आ गई,
खिड़की खुली सूरज की रौशनी आ गई,
सोचा सबको शुभकामनाएं दे दूं दिवाली की,
लो शुरुआत आप से ही हो गई

 

 

रोशनी का ये त्योहार
लाए हर चेहरा पर मुस्कान अपार।
छूटे हर ग़म और आए खुशी हजार,
आपको मुबारक हो ये दीवाली का त्योहार।

 

 

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें।
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।

Advertisement

 

 

दिवाली की शुभकामनाओं के साथ,
रंग बिरंगी रंगोली हो आपके साथ।
दीयों की रौशनी से रोशन हो संसार,
सुख-समृद्धि लाए ये दिवाली का त्योहार।

 

 

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और दिवाली के पावन पर्व पर,
आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो।

Advertisement

 

 

घर में धन की हो बरसात
दीपों से सज जाए हर रात
सफलता हर काम में पाओ
खुशियों का सदा पैगाम लाओ शुभ दीपावली!

 

Diwali Shayari Facebook share

 

स्वास्थ्य हो उत्तम,
रोग हों दूर
घर में फैले स्वर्ग जैसा नूर
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

 

 

जगमग हो सारा जहाँ
फिर से आया रोशनी का त्यौहार
कोई तुमसे पहले न दे बधाई
इसलिए भेज रहा हूँ शुभकामनाओं का पैगाम!

 

 

श्री गणेश जी का आशीर्वाद मिले
मां सरस्वती से मिले ज्ञान
लक्ष्मी जी दें धन-संपत्ति और
रब से मिले खुशियों की सौगात
सभी का साथ मिले यही दिल से दुआ है
शुभ दीपावली|

 

 

कुमकुम भरे कदमों से,
आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार!!

 

 

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

 

 

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए आपके खुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

 

 

चांद सा नूर हो आपके चेहरे पर,
खुशियों से भर जाए आपका घर,
धन की बारिश हो आपके जीवन में
मां लक्ष्मी की कृपा हो आप पर

 

Diwali Shayari WhatsApp share

 

पल पल फूल खिलें,
न हो काटों का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।

 

 

दिवाली की रात आई,
संग खुशियों की सौगात लाई
जल उठे दिए हर ओर,
हर घर में खुशियों का हो शोर।
हैप्पी दिवाली!

 

 

दीपों का ये त्यौहार आया है
संग अपने खुशियों की बहार लाया है।
मनाएंगे मिलकर ये दिवाली हम,
सबके घर में उजाला छाया है।
शुभ दीपावली!

 

 

दीप जलें तो रोशन आपका जहां हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली पर आपका हर सपना पूरा हो।
दिवाली की शुभकामनाएं!

 

 

दीपों का उजाला, पटाखों का धमाल
मिठाइयों की मिठास, अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

 

 

दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।
हैप्पी दिवाली!

 

 

पटाखों की गूंज के साथ,
खुशियों की बौछार हो,
मस्ती और प्यार के साथ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

 

दिवाली, जिसे दीपावली भी कहते हैं, भारत का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है, जो हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है। इस त्योहार का उद्देश्य अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की विजय को दर्शाना है। दीपावली में लोग अपने घरों को दीयों, मोमबत्तियों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाते हैं। साथ ही, रंगोली बनाते हैं और लक्ष्मी पूजा करते हैं, ताकि घर में सुख-समृद्धि आए। पटाखों की गूंज और मिठाइयों का स्वाद इस त्योहार को और भी खास बना देता है। दिवाली पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और अपने रिश्तों को और मजबूत करते हैं।

इन सुंदर शायरियों के साथ, दिवाली के इस पावन अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं भेजें और इस त्यौहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाएं।
शुभ दीपावली!

Read more

Love Shayari In Hindi 

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version