दोस्तो आज के इस शायरी आर्टिकल में हम देखेंगे Badmashi Shayari With Images, Best Badmashi Shayari , Best Badmashi shayari in hindi , Facebook Badmashi shayari, एकदम फ्रेश और न्यू badmashi shayari है।
Badmashi shayari का क्रेज़ आजकल युवाओं में काफी देखा जा रहा है। Badmashi shayari in Hindi, जिसमें हिम्मत, अंदाज़ और जोश झलकता है, वह हर दिल को छू जाती है। यहां हमने कुछ Best Badmashi shayari का कलेक्शन तैयार किया है जो आपको जरूर पसंद आएगा। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और अपने व्यक्तित्व में एक अलग ही अंदाज जोड़ सकते हैं।
- Read More Shayari
- Attitude शायरी
- Gangster Shayari
- Sad shayari
Badmashi Shayari With Images
बात अगर बदमाशी की हो,
तो नाम हमारा सबसे पहले आता है।
हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो, बेटा
जिस दिन बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी।
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं ,लाला
डरपोक तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !
जो कल तक मुझे बदमाश कहती थी
आज वही पापा की परी मुझसे प्यार करती है !
अभी तो हमारी सिर्फ पहचान बनी है, बेटा
नाम तो ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया में गूंजेगी।
शरीफों की तरह जिंदगी बिता कर क्या मिलेगा,
बदमाशी का भी अपना अलग ही मजा है।
लाला, हम थोड़े खामोश क्या हुए
दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी !
बदमाशी हमारी फितरत में है,
वरना किसी का दिल दुखाना हमारी आदत नहीं।
प्यार से बात प्यार ही पाओगे,
बेटे, अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !
हमसे टकराने की गलती मत करना,
हम शेर हैं, तुम्हारे जैसे कुत्तों से नहीं डरते।
Best Badmashi Shayari
हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
हम तो वो हैं जो सामने से वार करें।
दिल में आग और आँखों में जुनून है,
सामने वाला चाहे जो हो, हमारे लिए सब जूनून है।
हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं, जो शेर को भी सिखाते हैं दहाड़ना कैसे है ।
हम किसी से दिल नही लगाते हैं,
हम केवल दुश्मनों के होश उड़ाते हैं।
हमारे बारे में ज्यादा मत सोचना,
क्योंकि हम दिल में आते हैं, समझ में नहीं।
रंग देखो जमाने का,
खुद के फायदे के लिए लोग बदल जाते हैं।
बदमाशी का एक हुनर हमारे पास भी है।
हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।
इज्जत उन्हीं की होती है, बेटा ,जो लोग बदमाश होते हैं,
वरना शरीफ तो हर गली में बदनाम होते हैं।
बदमाशी तो हमारे खून में है।
पता नहीं क्यों।
दुश्मनों के होश हमारे नाम से ही उड़ जाते हैं।
हमसे पंगा मत लेना,
वरना नामोनिशान मिटा देंगे,
बदमाश है हम, तेरा सिर उड़ा देंगे।
हमारे स्टाइल से जलने वाले कम नहीं,
पर हमें फिक्र नहीं, क्योंकि जलने वाले तो बहुत हैं,
पर टक्कर देने वाले कोई नहीं।
Best Badmashi shayari in hindi
बदमाशी तो खून में है,
शराफत से हम अनजान हैं।
जिसे लगता है हमसे पंगा लेना आसान है,
वो भूल में जी रहा इंसान है।
अपनी मंजिलों को देखें याद तुझे हर शाम ना करे
अब ऐसा कोई दुश्मन नही बचा जो
हमे देखकर सलाम ना करे
यारी में हमारी शराफत कम,
बदमाशी का अंदाज ज्यादा है,
दुश्मनों के दिल में डर और
दोस्तों के दिल में प्यार हमारा इरादा है।
तू करता है बदमाशी, तो हम राज करेंगे,
तेरे जैसे सौ कुत्ते कूदेंगे,
फिर भी हम वार करेंगे।
हम से लड़ने का शौक़ मत पाल- लाला,
हमारे तो दुश्मन भी सर झुका कर सलाम करते हैं।
दुश्मनों को खबर कर दो कि हौसले अब भी बुलंद हैं,
जो आग बुझी थी, वो फिर से जल उठी है ।
शेरों का शौक है, शिकार किया करते हैं,
और हम बदमाश है, लाला
नजरो से नही, बंदूक से शिकार करते है।
हम बदमाश हैं, दिलों पर राज करते हैं,
वरना यह शराफत तो सिर्फ दिखावे के लिए है।
अक्सर वही लोग बदमाशी से डरते हैं,
जिनके करेजे में खुद ही दम न हो।
हम बस वहां तक शरीफ है, जनाब
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले।
लाला हम ऐसे वैसे बातो में ध्यान नहीं देते,
तू बेटा हम बाप है तुम्हारे जैसे बेवजह ज्ञान नही देते।
Facebook Badmashi shayari
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है,
फर्क नहीं पड़ता, लाला ,
सामने किसी का मुंह नही खुलता काफी है।
दिल से हम शरारती नहीं हैं,
बस दूसरों की अकड़ तोड़ना आदत है।
हमसे उलझना है तो थोड़ा सोच समझ के आना, बेटा
हम दिल के अच्छे हैं मगर पेशे से बहुत बुरे है।
बदमाशी की बातें छोड़ दे बेटा,
थोड़ा गुर्दे में दम भी बड़ा ले।
हमसे जलने वालों की कमी नहीं है यहां,
क्योंकि हमारा स्टाइल ही कुछ ऐसा है।
हम वही हैं जो दिमाग से खेलते हैं,
Dil से नहीं।
उम्मीद है कि ये बेस्ट दो लाइन बदमाशी शायरी आपके दिल को छूने वाली और आपकी स्टाइल को बढ़ाने वाली साबित होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।