151+ Best Badmashi Shayari In Hindi | बदमाशी शायरी हिन्दी में

Prabhakar Nishad
7 Min Read

दोस्तो आज के इस शायरी आर्टिकल में हम देखेंगे Badmashi Shayari With Images, Best Badmashi Shayari , Best Badmashi shayari in hindi , Facebook Badmashi shayari, एकदम फ्रेश और न्यू badmashi shayari है।

Badmashi Shayari

Badmashi shayari का क्रेज़ आजकल युवाओं में काफी देखा जा रहा है। Badmashi shayari in Hindi, जिसमें हिम्मत, अंदाज़ और जोश झलकता है, वह हर दिल को छू जाती है। यहां हमने कुछ Best Badmashi shayari का कलेक्शन तैयार किया है जो आपको जरूर पसंद आएगा। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और अपने व्यक्तित्व में एक अलग ही अंदाज जोड़ सकते हैं।

Advertisement

Badmashi Shayari With Images

 

बात अगर बदमाशी की हो,

तो नाम हमारा सबसे पहले आता है।

Badmashi Shayari

Advertisement

 

हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो, बेटा

जिस दिन बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी।

Advertisement

Badmashi Shayari

 

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं ,लाला

डरपोक तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !

Badmashi Shayari

 

जो कल तक मुझे बदमाश कहती थी

आज वही पापा की परी मुझसे प्यार करती है !

Badmashi Shayari

Advertisement

 

अभी तो हमारी सिर्फ पहचान बनी है, बेटा

नाम तो ऐसे करेंगे कि पूरी दुनिया में गूंजेगी।

Badmashi Shayari

 

शरीफों की तरह जिंदगी बिता कर क्या मिलेगा,

बदमाशी का भी अपना अलग ही मजा है।

Badmashi Shayari

Advertisement

 

लाला, हम थोड़े खामोश क्या हुए

दुनिया हमे बेवकूफ समझने लगी !

Badmashi Shayari

 

बदमाशी हमारी फितरत में है,

वरना किसी का दिल दुखाना हमारी आदत नहीं।

Badmashi Shayari

 

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,

बेटे, अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे !

Badmashi Shayari

 

हमसे टकराने की गलती मत करना,

हम शेर हैं, तुम्हारे जैसे कुत्तों से नहीं डरते।

Badmashi Shayari

 

Best Badmashi Shayari

 

हम वो नहीं जो पीछे हट जाएं,
हम तो वो हैं जो सामने से वार करें।

 

दिल में आग और आँखों में जुनून है,
सामने वाला चाहे जो हो, हमारे लिए सब जूनून है।

 

हमसे पंगा लेने से पहले सोच लेना,
हम वो हैं, जो शेर को भी सिखाते हैं दहाड़ना कैसे है ।

 

हम किसी से दिल नही लगाते हैं,
हम केवल दुश्मनों के होश उड़ाते हैं।

 

हमारे बारे में ज्यादा मत सोचना,
क्योंकि हम दिल में आते हैं, समझ में नहीं।

 

रंग देखो जमाने का,
खुद के फायदे के लिए लोग बदल जाते हैं।

Badmashi Shayari

 

बदमाशी का एक हुनर हमारे पास भी है।
हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है।

 

इज्जत उन्हीं की होती है, बेटा ,जो लोग बदमाश होते हैं,
वरना शरीफ तो हर गली में बदनाम होते हैं।

 

बदमाशी तो हमारे खून में है।
पता नहीं क्यों।
दुश्मनों के होश हमारे नाम से ही उड़ जाते हैं।

 

हमसे पंगा मत लेना,
वरना नामोनिशान मिटा देंगे,
बदमाश है हम, तेरा सिर उड़ा देंगे।

 

हमारे स्टाइल से जलने वाले कम नहीं,
पर हमें फिक्र नहीं, क्योंकि जलने वाले तो बहुत हैं,
पर टक्कर देने वाले कोई नहीं।

 

Best Badmashi shayari in hindi

 

बदमाशी तो खून में है,
शराफत से हम अनजान हैं।
जिसे लगता है हमसे पंगा लेना आसान है,
वो भूल में जी रहा इंसान है।

Badmashi Shayari

 

अपनी मंजिलों को देखें याद तुझे हर शाम ना करे
अब ऐसा कोई दुश्मन नही बचा जो
हमे देखकर सलाम ना करे

 

यारी में हमारी शराफत कम,
बदमाशी का अंदाज ज्यादा है,
दुश्मनों के दिल में डर और
दोस्तों के दिल में प्यार हमारा इरादा है।

 

तू करता है बदमाशी, तो हम राज करेंगे,
तेरे जैसे सौ कुत्ते कूदेंगे,
फिर भी हम वार करेंगे।

 

हम से लड़ने का शौक़ मत पाल- लाला,
हमारे तो दुश्मन भी सर झुका कर सलाम करते हैं।

 

दुश्मनों को खबर कर दो कि हौसले अब भी बुलंद हैं,
जो आग बुझी थी, वो फिर से जल उठी है ।

Badmashi Shayari

 

शेरों का शौक है, शिकार किया करते हैं,
और हम बदमाश है, लाला
नजरो से नही, बंदूक से शिकार करते है।

 

हम बदमाश हैं, दिलों पर राज करते हैं,
वरना यह शराफत तो सिर्फ दिखावे के लिए है।

 

अक्सर वही लोग बदमाशी से डरते हैं,
जिनके करेजे में खुद ही दम न हो।

 

हम बस वहां तक शरीफ है, जनाब
जहां तक सामने वाला अपनी औकात ना भूले।

 

लाला हम ऐसे वैसे बातो में ध्यान नहीं देते,
तू बेटा हम बाप है तुम्हारे जैसे बेवजह ज्ञान नही देते।

Badmashi Shayari

 

Facebook Badmashi shayari

 

पीठ पीछे कौन क्या बोलता है,
फर्क नहीं पड़ता, लाला ,
सामने किसी का मुंह नही खुलता काफी है।

 

दिल से हम शरारती नहीं हैं,
बस दूसरों की अकड़ तोड़ना आदत है।

 

हमसे उलझना है तो थोड़ा सोच समझ के आना, बेटा
हम दिल के अच्छे हैं मगर पेशे से बहुत बुरे है।

 

बदमाशी की बातें छोड़ दे बेटा,
थोड़ा गुर्दे में दम भी बड़ा ले।

Badmashi Shayari

 

हमसे जलने वालों की कमी नहीं है यहां,
क्योंकि हमारा स्टाइल ही कुछ ऐसा है।

 

हम वही हैं जो दिमाग से खेलते हैं,

Dil से नहीं।

 

उम्मीद है कि ये बेस्ट दो लाइन बदमाशी शायरी आपके दिल को छूने वाली और आपकी स्टाइल को बढ़ाने वाली साबित होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version