- Attitude Shayari मानव के मनोबल और सोच को प्रभावित कर सकती है। Attitude Shayari व्यक्ति को सकारात्मक और संवेदनशील दिशा में प्रेरित कर सकती है, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। सही शब्दों का चयन करके, attitude Shayari व्यक्ति को संघर्षों से निपटने की क्षमता, सहनशीलता, और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्यों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का संकेत भी प्राप्त कर सकता है।
झक्कास Attitude Shayari
दीवाना हूं अभी प्यार से बात कर रहा हूं।
बेटा अगर सनक चढ़ी, तो शमशान बना दूंगा।
(I’m crazy, I’m talking to love right now.
Son, if I get crazy, I will build a crematorium.)
—
हमें जलाने वाले आज खुद ही जल रहे है।
मेरी कामयाबी से।
(Those who are burning us are burning themselves today.
From my success.)
—
हम सिर्फ दिखने में शरीफ लगते है , अगर मेरे अंदर की आग जली तो राख बन जाओगे।
(We only look decent in appearance, if the fire inside me burns then you will turn into ashes.)
—
भले ही अपने दोस्त कम हैं,
पर जितने भी है सभी Nuclear Bomb हैं।
(Even if your friends are few,
But all of them are nuclear bombs.)
—
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं !
(Dogs like you only bark,
We are lions and we attack openly!)
—
हमारी ताकत का अंदाज़ यहीं से शुरू होता है,
जो जलते हैं हमसे, वहीं हमारे साथ चलते हैं।
(The idea of our strength starts from here,
Those who are jealous of us, come with us.)
—
WhatsApp attitude shayari
“अगर ज़िंदगी में हौंसला नहीं तो,
दुनिया की हर मुश्किल को मुकाबला कैसे करोगे।”
(“If there is no courage in life,
How will you face every difficulty in the world?)
—
आग तो लगाते हैं हम ,
नाम बर्बाद तो बस चिंगारी का है।
(We set fire,
The name is ruined only by the spark.)
—
टाइम आने दो मेरा, पूरी दुनिया हिला दूँगा..
जो जलते है मुझसे, उन्हें अपने तेवर से बुझा दूँगा…
(Let my time come, I will shake the whole world.
Those who are jealous of me, I will extinguish them with my attitude…)
—
अगर मेरी औकात पता करनी है न ,
तो उसके लिए मेरा नाम ही काफी है।
(If you want to know my status,
So my name is enough for him.)
—
जब शिकार का वक्त आएगा तब,
हम जंगल की ओर जरूर आएंगे !
(When the time comes for hunting,
We will definitely come towards the forest!)
—
जब मैं चुप रहूं तो समझ लेना
तूफान आने वाला है।
(understand when i remain silent
A storm is coming.)
—
जलती हैं दुनिया मेरे जज्बातों से,
मगर मैं बस खामोशी से सबको नजरअंदाज करता हूँ।”
The world is jealous of my emotions,
But I just silently ignore everyone.”
—
सबको जलाने वाली Attitude shayari
सबको जलाने वाली Attitude shayari
अपनी राहों में कोई रोक नहीं सकता,
हम उस रास्ते के मालिक हैं, जिसमें हम चलते हैं।
No one can stop you in your path,
We are masters of the path we walk.
—
मैं प्यार व्यार के चक्कर में नही पड़ता।
क्योंकि mood off तो सब ऑफ।
I don’t get into the trap of love affairs.
Because if mood is off then everything is off.
—
हम उस समय खड़े होते है।
जब किसी की खड़े होने की औकात नहीं होती।
We stand at that time.
When no one has the courage to stand.
—
उसे झेड़ो मत क्योंकि
उसके पीछे मै खड़ा हूं।
don’t bother him because
I am standing behind him.
—
Entry ऐसी हो मेरी जान
लोग कहे की बब्बर शेर आ गया।
—
सवाल उठ रहे हैं के हम चुप क्यों हैं,
सब्र रख बेटा उसका भी जवाब मिलेगा !
Questions are being raised as to why we are silent,
Be patient son, you will get the answer for that too!
—
Best Attitude shayari in Hindi
Best Attitude shayari in Hindi
अगर तुम्हे अपना जलवा दिखाना है।
आज ही से तितलियों का पीछा छोड़ दो।
If you want to show off your magic.
Give up chasing butterflies from today itself.
—
तुम game तो अच्छा खेल रहे थे ,
पर बंदा गलत चुन लिया मेरी जान।
You were playing the game well,
But the guy chose wrong my love.
—
पास में गैंग हो या न हो मगर
जीगर में दम होना चाहिए।
Having a gang nearby doesn’t help anything, my love.
There should be strength in the liver.
—
सिर्फ़ जलने वालों के लिए ही असरदार है हमारा स्टाइल,
क्योंकि हमारी एक झलक से ही कई दिल टूट जाते हैं।
Our style is effective only for those who are jealous,
Because just one glimpse of us breaks many hearts.
—
Read More shayari Click here
Read More shayari Click here
हम उस राह में हर हद पार करते हैं।
जिस राह पर चलने से यमराज भी डरते है।
We cross every limit in that path.
The path on which even Yamraj is afraid to walk.
—
डार्लिंग तेरा जितना दिमाग है,
उतना तो मेरा खराब रहता है।
Darling, I have as much brain as you,
That’s how bad it is for me.
—
जहाँ हथौड़ा चलना चाहिए,
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ,
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा…
Where the hammer should go,
There will be some hand work,
I am fine alone,
The lion will now walk a little among the dogs…
—
Facebook status attitude shayari
Facebook status attitude shayari
अपने अंदाज़ में जीना सिखो,
किसी के लिए नहीं, अपने लिए जीना सिखो।
Learn to live in your own style,
Learn to live for yourself, not for anyone.
—
नाराज़गी तो हमारी शौकीनों की शान है,
हम तो अपनी ज़िन्दगी के खुद मुखिया हैं।
Resentment is the pride of our lovers,
We are the leaders of our own lives.
—
दुश्मनों को समझाने की ज़रूरत नहीं, हमारा attitude ही काफी है उन्हें समझाने को।
There is no need to convince the enemies, our attitude is enough to convince them.
—
औकात की बात मत कर, अब तक नहीं समझी तू,
हम तो ऐसे लोग हैं, जो तेरी औकात से ऊपर हैं ।
Don’t talk about status, you haven’t understood yet.
We are such people who are above our limits.
—
New Attitude Shayari
“हम वो नहीं जो तुम्हें चाहते हैं,
हम वो हैं जिसे तुम पा नहीं सकते।”
“We are not the ones who want you,
We’re the one you can’t have.”
—
न जीने की चाह, न मरने का ख़ौफ, बस अपने दम पर जीना और अपने हौसले पर मरना है।
No desire to live, no fear of dying, just living on one’s own strength and dying on one’s own courage.
—
एक कांड जल्द करूंगा मेरी जान,
क्योंकि कुछ कुत्ते अपनी औकात भूल गए हैं।
I will do a scandal soon, my love.
Because some dogs have forgotten their status.
—
तू अगर बार बार मुझे छेड़ेगा तो,
समझ लेना तेरी कब्र जल्द खुदने वाली है।
If you tease me again and again,
Understand that your grave is going to be dug soon.
—
“अपने अंदर की आग को जलाओ,
क्योंकि लोग तो सिर्फ बुझाने के लिए होते हैं।”
“Light the fire within you,
Because people are only there to extinguish.”
—
मुझ पर अंगुली उठाने वाले,
आज खुद ही मेरी अंगुली पर नाच रहे हैं।
Those who point fingers at me,
Today he himself is dancing on my finger.
—
“हम वो तूफान हैं,
जो रुकने का नाम नहीं लेते,
“We are that storm,
Who refuse to stop,
—
ताकत हमारी अकेले में है,
हम जब चाहें दुनिया को बदल देंगे ।
Our strength lies in ourselves,
We will change the world whenever we want.
—
भौकाल Attitude Shayari
तू बहुत औकात-औकात कर रहे हो,
मैं जिस दिन मैं अपनी औकात पर आया,
तेरी औकात खत्म कर दूंगा।
You are doing very well,
The day I reached my place,
I will destroy your status.
—
जिस दिन मुझे हराओगे,
उस दिन खुद को हारा पाओगे।
The day you defeat me,
You will be able to defeat yourself that day.
—
जीतने का इरादा है मेरा,
हारने की बात मत करना।
I intend to win,
Don’t talk about losing.
—
नकल करने वालों की तो कोई कीमत नहीं, असली बात तो वही है जो खुद में दम रखता है।
There is no value for imitators, the real thing is only the one who has strength in himself.
—
Hindi Attitude shayari
जिंदगी की सबसे बड़ी सीख,
खुद को हमेशा तैयार रखना।
The biggest lesson of life,
Always keep yourself ready.
—
हम उस बारिश की तरह हैं, जो सबको भीगा देते हैं, अपने तेवर से ही अपनी दिशा बना लेते हैं।
We are like the rain, which wets everyone, we make our direction only by our attitude.
—
जलने वालों की फ़ितरत में क्या करें,
हमारी रफ़्तार का आलम ही निराला है।
who can’t make eye contact with me
They talk about killing me.
—
जो मुझसे आंखे नही मिला सकते
वे मुझे मारने की बात करते है।