51+ Best Gangster Shayari in Hindi | दमदार गैंगस्टर शायरी 2025

Gangster Shayari उन लोगों के लिए खास होती है जो अपने अंदाज़ और स्टाइल को शायरी के ज़रिए दिखाना चाहते हैं। आजकल युवाओं में Gangster Shayari का क्रेज़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि यह शायरी दमदार लफ्ज़ों और दबंग अंदाज़ को दर्शाती है। अगर आप अपनी पर्सनैलिटी को अलग लेवल पर दिखाना चाहते हैं तो Gangster Shayari आपके लिए परफेक्ट है। इसमें बदमाशी, स्टाइल, रवैया और एटीट्यूड सब कुछ झलकता है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने स्टेटस और कैप्शन में इस तरह की शायरी लगाकर अपने दोस्तों और फॉलोअर्स पर असर डालते हैं। अगर आप भी अपनी सोच और दमदार इमेज को शायरी के जरिए पेश करना चाहते हैं तो यहां आपको सबसे बेहतरीन Gangster Shayari कलेक्शन मिलेगा।

Best Gangster Shayari For Boys

   


इस बार सिर्फ तुम भागते हुए नजर आओगे लाला,

क्योंकि इस बार वारदात तुम्हारे ही शहर में होगी।।

SHARE :

Gangster Shayari

   


माहोल का क्या है

जब हम चाहे तब बदल देंगे !

SHARE :
   


हमसे पंगा लेने की औकात सबमें नहीं होती,

क्योंकि हमारी जुबां से ज्यादा,

बंदूक बोला करती है।

SHARE :
   


हरकतें बदल दीजिए वरना

हम हालात बदल देंगे !

SHARE :
   


गैंगस्टर कहो या शेर, फर्क नहीं पड़ता,

क्योंकि दोनों का ही खौफ जंगल में चलता है।

SHARE :
   


न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी

अगर कोई हमसे उलझेगा

तो बस तबाही होगी..!!

SHARE :
   


खामोशी पर मत जाओ

जनाब राख के नीचे

अक्सर आग दबी होती है !

SHARE :
   


सुधर जाओ वरना

हमारे नाम से भी डर लगता है लोगों को।

SHARE :

 

   


अगर तुम सोचते हो बदल जाऊँगा,

माफ़ करोगे—इतनी औकात नहीं तुम्हारी।

SHARE :
   


खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,

क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!

SHARE :
   


हमारे दुश्मन भी चाहते हैं

कि हमसे दोस्ती हो जाए,

क्योंकि हमारी कोई बराबरी नहीं।

SHARE :
   


मेरा दिमाग ही खराब नहीं है डार्लिंग

मैं बंदा ही खराब हूं।

SHARE :
   


जिधर हमारी नजर चली जाती है,

उधर ही कहानी बदल जाती है।

SHARE :
   


मैं अपने दुश्मनों को कुत्तों की तरह समझता हूँ ,

जब भी भौंकते है मैं रोटी डाल आता हूँ।

SHARE :
   


शेर को जगाने की गलती न करना,

हम साइलेंट हैं लेकिन वक़्त आने पर तूफान भी।

SHARE :

Gangster Shayari In Hindi

   


हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,

वरना खौफ पैदा करने के लिए तो

बस हमारा नाम ही काफी है,

SHARE :

Gangster Shayari

   


भाई तेरे खातिर सिस्टम ही क्या,

पूरा सरकार ही हिला देंगे।

SHARE :
   


औकात क्या होती है हम बताएंगे,

ज़रा वक्त आने दो सब को नचाएंगे!

SHARE :
   


मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,

हम भी शिकारी है ठोक देंगें।

SHARE :
   


मुझे अपनी हद में रहना पसंद है

लोग इसे मेरा तेवर समझते हैं।

SHARE :
   


कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो,

जिस दिन खिलाफ जाएगा,

उस दिन हिसाब किया जाएगा ।

SHARE :
   


बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे

बेटा तू तो कोशिश भी मत करना

तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

SHARE :
   


कोइ गैंग नही हे मेरी पर पहचान ऐसी हैं

की हर गैंग का आदमी इस चेहरे को देख के सलाम ठोकता है।

SHARE :
   


सब्र रख येमुसीबत के दिन

भी गुज़र जायेंगे जो आज मुझे

देख कर हँसते हैं कल मुझे

देखते ही रह जायेंगे।

SHARE :

 

   


Attitude दिखानी अच्छी बात है ,

पर उसके सामने नहीं जो Attitude में PHD कर रखी है।

SHARE :
   


पहले अपनी औकात देख,

फिर मेरी औकात देखना।

SHARE :
   


हमारे जीने का तरिका थोड़ा अलग है,

हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!

SHARE :
   


अपना एक नियम बहुत बुरा है साहब,

अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए,

तो हम सामने वाले को भूल जाते हैं।

SHARE :

खौफ पैदा करने वाली Gangster Shayari

   


शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म,

अब जैसी दुनिया वैसे हम!

SHARE :

Gangster Shayari

   


न किसी से डरता हूं न कही किसी से डरूंगा,

न किसी से हारा हूं न किसी से हार मानूंगा।

SHARE :
   


सरकारी नौकरी नहीं करनी है जनाब,

सरकार ही अपनी बनानी है।

SHARE :
   


कुछ लोग सही तो कुछ खराब कहते है,

हमें बिगड़ी हुई दुनिया का नवाब कहते है।

SHARE :
   


वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,

अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम भी नहीं!

SHARE :
   


अगर कोई आपको कमजोर समझने की गलती करें तो,

उसे अपनी ताकत का परिचय कराना जरूरी है।

SHARE :
   


दुश्मनों को जलाने के लिए,

हमारे तो attitude ही काफी है।

SHARE :
   


अकड़ दिखाने वाले को

मै झेलता नहीं सीधे पेलता हूँ!

SHARE :
   


हम तो शरीफ हैं भाई बस हमारी जान पहचान ,

गलत आदमियों से है।

SHARE :
   


रेस वो लोग लगाते है जिन्हें

अपनी किस्मत आजमानी हो

हम तो वो खिलाड़ी है जो अपनी

किस्मत के साथ खेलते हैं।

SHARE :
   


मौत पसंद है अपमान नहीं

दुश्मन चलेगा धोखेबाज नहीं !

SHARE :
   


मेरे हालातों पर हँस मत,

जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की

उससे ज्यादा बार मैं गिरकर

खड़ा हो चूका हूँ !!

SHARE :
   


बदला तुरंत न सही मगर जिस दिन लूंगा

उस दिन भागने की भी जगह नही मिलेगी।

SHARE :
   


बादशाहत तो हमारी जन्म से है,

वक़्त आने पर ये शहर भी हमारे क़दमों में होगा।

SHARE :
   


साले धूल उड़ा नहीं सकते

और हमें उड़ाने की बात करते है।

SHARE :

Gangster Shayari For Social Share

   


बेटा पैसे का घमंड हमें मत दिखाना,

वरना खड़े-खड़े खरीद लिए जाओगे।

SHARE :

Gangster Shayari

   


हम वो शेर हैं जिनका साया

भी काफी भयानक होता है।

SHARE :
   


मेरे हालातों पर हँस मत,

जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की

उससे ज्यादा बार मैं गिरकर

खड़ा हो चूका हूँ !!

SHARE :
   


खौफ होना चाहिए मेरी जान,

मशहूर तो रंडियां भी होती है।

SHARE :
   


दुनिया की नजर में हम गैंगस्टर हैं,

किसी की भी ज़िंदगी में आ गए तो उड़ा देंगे।

SHARE :
   


हमेशा वहां खड़े रहने का दम रखो।

जहां से दुनिया पीछे मुड़ जाती है।

SHARE :
   


हम वो नहीं जो खुद को सज़ाते हैं,

हम वो हैं जो दुनिया को डराते हैं।

SHARE :
   


पीठ पीछे कौन क्या भोंकता है घण्टा फर्क नही पड़ता,

सामने सालो का मुंह नही खुलता बस इतना ही काफी है !

SHARE :
   


मैं तो बंदा शरीफ हूं लेकिन कमजोर समझने

की गलती मत करना।

SHARE :
   


हम वो शेर हैं, जिन्हें ताक़त

और अदालत भी नहीं रोक सकती।

SHARE :
   


हम अपनी रियासत के राजा हैं ,

किसी की हैसियत देखकर सर नहीं झुकते।

SHARE :
   


Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना..!!

SHARE :
   


करीब रहने से नाम बदनाम है

इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!

SHARE :
   


हम बुरे ही ठीक है,

अच्छे थे तब कौनसा मेडल

मिल गया था !!

SHARE :
   


इस चेहरे पर मत जाइए मैडम,

क्योंकि हर खामोश चेहरे के पीछे,

खतरनाक इंसान छिपा होता है।

SHARE :
   


यहाँ हर चीज़ किस्मत से नहीं

मिलती कुछ चीज़ें छीननी पड़ती है।

SHARE :
   


जिनकी नजरो में हम बुरे है,

वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है!

SHARE :
   


तुम जितना डरोगे लोग उतना डराएंगे,

हिम्मत करोगे तो बड़े से बड़े लोग सर झुकाएंगे ।

SHARE :
   


जिन्हें आज तुम बदमाश मानते हो,

वो कभी चेले थे हमारे!

SHARE :
   


जबसे हम लोगो के असली

रंग पहचानने लगे है,

तब से लोग हमें अपना दुश्मन

मानने लगे है..

SHARE :

Your Quirey

गैंगस्टर शायरी 007 attitude

गैंगस्टर शायरी 007

Leave a Comment