15+ Best Love Shayari In Hindi || सबसे अच्छी हिंदी लव शायरी।

Prabhakar Nishad
3 Min Read

Best Love Shayari

नमस्कार दोस्तों नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की कुछ Best Love Shayari in Hindi दोस्तों यह ऐसी Shayari है जिसे सुनने के बाद आप लोगों को बहुत अच्छा लगेगा। अगर आपका प्रेमी या प्रेमिका आपसे रूठी हुई हो तो आप इस Love Shayari उसके पास भेज या सुनाकर खुश कर सकते हैं। तो चलिए इस कमाल के आर्टिकल को हम सब पढ़ते हैं।

 

Best Love shayari in Hindi

 

पहली नजर🌹 में लगा वो मेरी है,
आँखे उसकी झील सी गहरी है,
प्रपोज कर कर💔 के थक गए हम,`
अब पता चला वो तो,
किसी और के 💞प्यार में पड़ी है।🌹😍

___

ये कम्बक्त सच्चा 💞इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे शिवा किसी 🥺से भी नहीं होगा ।🌹😊

___

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी💞 मोहब्बत का इजहार नहीं करते,
हमने कहा जो 🌹लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से💞 प्यार नही करते…😊👑🌹

___

तेरे प्यार💞 में खोने का अहसास है बेहद खास,
तेरी बाहों में मिलने की खातिर है ये💝 दिल बेकरार।..🌹💕

___

हमारी जिंदगी ✨हमारी साँस बन गए हो तुम ,
खूबसूरत 🌹मोहब्बत का एहसास बन गए हो तुम,
हमे जरूरत है सांसो 🌹से ज्यादा तुम्हारी ,
क्योंकि हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा
बन गए हो तुम.!💕😍

___

मुझे कभी 💔धोखा नहीं देना,
मेर अलावा किसी और को तुम मौका न देना।
💔मर जाऊंगा मै आपके बगैर,
तुम मेरे प्यार को कभी इन्कार मत करना।😍💕

___

क़िस्मत से मिलते है ,
दिल से💞 प्यार करने वाले ..!!😊💝

___

हर सुबह💝 जिसे तुम आइने मे देखते हो,
उस चहरे की मुस्कराहट🌹 कम मत होने देना!..💫💕

___

याद रखना 🌹मिलने में जितनी
देरी होगी, होठों से वसूली
उतनी ही 💞ज्यादा होगी …..😍😊💕🌹

___

Best Love shayari For Boy

 

तुम्हें पाने की 🌹चाहत नहीं उतनी,
जितना तुम्हें खोने का🥺 डर लगा रहता है ..!!💕😍

___

प्यार💝 हमेशा उसी से करो,
जो तुम्हारे प्यार को🌹 अच्छे से समझे।..💕😍

___

चूम लूँ तेरे💋 होठों को दिल की
ख्वाहिश है, ये मैं नहीं कहता
ऐसी मेरे 💘दिल की फरमाहिश है..!😊💝

____

तेरे साथ बिताया🌹 हर पल यादगार है,
तेरा चेहरा💝 हर पल देखने,
ये दिल को बेकरार है।..😊🌹🌹

___

किसी को इतना चाहना💘 कि हर पल उसका हो जाए,
वो मोहब्बत ही क्या 🌹जिसमें इंतजार ना हो जाए।😊💕🌹

___

तेरी आँखों 🥺की गहराई में खो जाऊं,
मैं तेरी जिंदगी का सबसे 💝हसीन सफर बना जाऊं।..🌹💕

 

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप लोगों का या आर्टिकल आप बहुत अच्छा लगा होगा।
दोस्तों अगर आप लोगों का आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो हमें फॉलो कर लें और अगर आप लोगों को कोई भी शायरी याद हो तो हमारे पास कमेंट कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KTM Duke 200 में आ गया है नया फीचर्स और जाने यह एक लीटर में कितनी दूरी तय करेगा। तबाही मचाने आ गया सभी बाइको का राजा Royal Enfield Classic 350 जाने 1 लीटर में कितनी दूरी तय करेगा। रोज सुबह भीगे किशमिश खाने के फायदे जानकर आपके होश उड़जाएंगे। Top 10 facts about Serena Williams that everyone should know. Top 10 facts about Elon Musk that everyone should know.