51+ Best Love Shayari In Hindi | सबसे बेहतरीन प्यार भरी शायरी

Best Love Shayari हर दिल की कहानी बयान करती है। जब इश्क़ अपने रंग में होता है, तो हर किसी को एक ऐसी शायरी चाहिए जिसमें उनकी भावनाएँ उतर जाएँ। Best Love Shayari न सिर्फ प्यार का इज़हार करती है, बल्कि रिश्ते को भी मजबूत बनाती है। कई बार लोग अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पाते, तब Best Love Shayari उनकी मदद करती है। चाहे पहली मोहब्बत हो या पुरानी यादें, हर मौके के लिए Best Love Shayari दिल को छू जाती है। ऐसे में अगर आप अपने जज्बात शेयर करना चाहें, एक खास Best Love Shayari हमेशा साथ रखें।

 

Best Love shayari in Hindi

   


मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,

तुम से ही तो मैं हूं, मेरी पहचान हो तुम,

मैं ज़मीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,

सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

SHARE :

Love shayari

   


अगर अपनी किस्मत लिखने का

ज़रा सा भी हक़ हो मुझे,

तो अपने नाम के साथ तुझे

हर बार लिखूं मैं खुशी से।

SHARE :
   


तेरी खैरियत का ही ज़िक्र रहता है दुआओं में,

मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं, फिक्र का भी है,

तू ठीक रहे यही तमन्ना है हर पल,

क्योंकि तेरे बिना मेरा वजूद अधूरा सा है।

SHARE :

 

   



पहली नजर में लगा वो मेरी है,

आँखे उसकी झील सी गहरी है,

प्रपोज कर कर के थक गए हम,

अब पता चला वो तो,

किसी और के प्यार में पड़ी है।

SHARE :

   



वो दिल किस काम का

जिसमें ख्याल न हो आपका…!

SHARE :

   



नींद में लोग सपने देखते होंगे,

हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

SHARE :

   



ना जन्नत में, ना ख्यालों में,

ना ही किसी ख़ज़ाने में,

सुकून दिल को मिलता है हमें

तुमसे नज़रें मिलाने में।

SHARE :

   



ये कम्बक्त सच्चा इश्क़ है मेरी जान ,

तुम्हारे शिवा किसी से भी नहीं होगा ।

SHARE :

Love shayari

   



फिज़ा में महकती शाम हो तुम,

प्यार में झलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,

मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

SHARE :

   



लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं करते,

हमने कहा जो लफ्जों में बयां हो जाए,

सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते।

SHARE :

   



झगड़ा तभी होता है,

जब दर्द होता है,

और दर्द तब होता है,

जब प्यार होता है।

SHARE :

   



तेरे प्यार में खोने का अहसास है बेहद खास,

तेरी बाहों में मिलने की खातिर है ये दिल बेकरार…

SHARE :

   



कुछ दुआ रही, कुछ मोहब्बत रही,

और कुछ इबादत सी हो गयी…

उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी

उनकी अमानत सी हो गयी…!!

SHARE :

   



हमारी जिंदगी हमारी साँस बन गए हो तुम ,

खूबसूरत मोहब्बत का एहसास बन गए हो तुम,

हमे जरूरत है सांसो से ज्यादा तुम्हारी ,

क्योंकि हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा

बन गए हो तुम.!

SHARE :

 

   



मुझे कभी धोखा नहीं देना,

मेरे अलावा किसी और को तुम मौका न देना।

मर जाऊंगा मै आपके बगैर,

तुम मेरे प्यार को कभी इन्कार मत करना।

SHARE :

   



क़िस्मत से मिलते है,

दिल से प्यार करने वाले ..!!

SHARE :

   


कितना चाहते हैं तुमको

ये कभी कह नहीं पाते,

बस इतना जानते हैं,

कि तेरे बिना रह नहीं पाते।

SHARE :
   


हर सुबह जिसे तुम आइने में देखते हो,

उस चेहरे की मुस्कराहट कम मत होने देना,

वो मुस्कान ही मेरी ज़िंदगी की वजह है,

उसे कभी भी मुरझाने मत देना।

SHARE :

Best Love shayari For Boy

 

Best Love shayari

   



तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,

जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है ..!!

SHARE :

   



प्यार हमेशा उसी से करो,

जो तुम्हारे प्यार को अच्छे से समझे।..

SHARE :

   



गिले भी हैं तुझसे,

शिकायतें भी हजार हैं..!

फिर भी जाने क्यों,

मुझे तुझसे ही प्यार है.!

SHARE :

   



चूम लूँ तेरे होठों को दिल की

ख्वाहिश है, ये मैं नहीं कहता

ऐसी मेरे दिल की फरमाहिश है..!

SHARE :

   



तेरे साथ बिताया हर पल यादगार है,

तेरा चेहरा हर पल देखने,

ये दिल को बेकरार है।..

SHARE :

   



किसी को इतना चाहना कि हर पल उसका हो जाए,

वो मोहब्बत ही क्या जिसमें इंतजार ना हो जाए।

SHARE :

   



तेरी आँखों की गहराई में खो जाऊं,

मैं तेरी जिंदगी का सबसे हसीन सफर बना जाऊं।..

SHARE :

   



सिर्फ़ छू कर यूं..

बहक जाने को नही,

उतार कर रूह में,

महक जाने को इश्क़ कहते हैं।

SHARE :

   



दिल में बस गया है तेरा सा एहसास,

तेरे ख्यालों से महकता है हर साँस,

तू जो साथ हो तो सब आसान लगे,

वरना ये दुनिया एक वीराना लगे।

SHARE :

   



पलकों में बसा लिया है एक चेहरा,

उसकी हँसी से जगमगाता है सवेरा,

वो पास हो तो दिल को सुकून मिले,

उसके बिना हर लम्हा सूना बसेरा।

SHARE :

 

   



ख्वाबों में आती है रौशनी की तस्वीर,

जिसमें बसता है प्यार का जम़ीर,

वो नज़रों से जब मुस्कुराए कभी,

बन जाए हर दर्द की औक़ात ही छोटी।

SHARE :

   



साँसों में घुला है कोई मीठा जादू,

उसकी आँखों में है मोहब्बत का क़ायदा,

चाहत का सफ़र अधूरा ना रहे,

वो साथ हो तो मुकम्मल हो जाए रास्ता।

SHARE :

   



रातें भी अब उससे बातें करती हैं,

चाँद की चांदनी उसकी यादें धरती हैं,

ख़ामोशी भी अब गीत गुनगुनाने लगी,

जब से मोहब्बत की राहें मिल गई।

SHARE :

   



फिज़ाओं में उसकी खुशबू तैरती है,

सितारों में उसकी तस्वीर झिलमिलाती है,

उससे जुदा होकर जीना मुश्किल है,

वो ही तो हर धड़कन की वजह कहती है।

SHARE :

 

Best Love shayari For girl

 

 

Best Love shayari

 

   


लफ़्ज़ जब भी निकले तो उसी का जिक्र हो,

दिल की धड़कनें भी उसी की खबर हो,

जिसे सोचकर चेहरे पे हंसी आ जाए,

वो ही मोहब्बत का असली असर हो।

SHARE :
   


उसकी मुस्कुराहट मेरा जहां सजाती है,

उसकी मौजूदगी हर ग़म भुलाती है,

आँखें बंद करूँ तो वही नज़र आए,

दिल की खामोशी में सिर्फ उसका नाम आए।

SHARE :
   


पल दो पल नहीं ये रिश्ता सदियों का हो,

अधूरा नहीं हर ख्वाब पूरा सा हो,

जिसके प्यार में दुनिया छोटी लगे,

वो इश्क़ सबसे बड़ा और सच्चा हो।

SHARE :
   


चाहत में दिल का हाल बयां हो गया,

हसीन चेहरा मेरी जान हो गया,

रूह संग मिल गई उसकी रूह यूं,

जैसे आसमान संग धरती का इकरार हो गया।

SHARE :
   


ख़्वाहिश बस इतनी है उम्र भर के लिए,

वो साथ चले मेरे हर सफर के लिए,

मोहब्बत में अधूरी कोई राह न हो,

हर मंज़िल सज जाए उसके नाम के लिए।

SHARE :
   


खींच लेती है निगाहें उसकी अदाएं,

बेजोड़ है उसके होंठों की ये हंसी प्यारे,

हर ख्वाब में वही नज़र आता है,

दिल की हर गलियों में वही समाता है।

SHARE :
   


चाँदनी रात भी उसके आगे फीकी,

फूलों की खुशबू भी उसके आगे मीठी,

जिसे चाह कर सब भूल जाए दिल,

वो मोहब्बत सचमुच बेमिसाल होती।

SHARE :
   


हर कतरा इश्क़ का दरिया लगता है,

उसके बिना दिल वीरान लगता है,

प्यार वही जो दुनिया भुला दे,

वो एहसास जो भगवान लगता है।

SHARE :
   


हवा में गूँजती उसकी मीठी फुसफुसाहट,

दिल में बस गई उसकी मासूम राहत,

कभी न टूटे ये नशा-ए-इश्क़ का,

ये चाहत ही मेरी सबसे बड़ी दौलत।

SHARE :

 

   


नज़रें मिलीं तो रूह में उजाला उतर आया,

पलकों पे जैसे ख्वाबों का जहाँ सजाया,

प्यार के बिना अब मन कहीं लगता नहीं,

वो मिल जाए तो हर दर्द जल जाए।

SHARE :
   


ख्वाबों की डोर उसी से जुड़ी है,

ज़िंदगी की किताब उसी पे मुड़ी है,

हर सुबह-दोपहर-शाम वही ख्वाब है,

वो ही तो मेरी दुनिया की सौगात है।

SHARE :
   


मंजिल वहीं है जहाँ वो है,

खुशबू वहीं है जहाँ वो है,

धड़कनें भी अब उसी पे ठहरती हैं,

हर दुआ का जवाब वहीं है।

SHARE :
   


पलकों तले बसाया है उसका नाम,

धड़कनों में समाया उसका पैगाम,

दुनिया भुलाकर इश्क़ रचा बैठा हूँ,

अब उसका होना ही है मेरा इनाम।

SHARE :
   


जब से जिंदगी में आए हो तुम,

जिंदगी के मायने बदलने लगे हैं,

पहले रहते थे खुद में तन्हा,

अब तुम्हारे दिल में रहने लगे हैं।

SHARE :
   


ज़िंदगी का सबसे हसीन मुकाम वही,

दिल की हर धड़कन का अरमान वही,

आँखों से बरसती रोशनी वो,

मेरी दुआओं का पहला जवाब वही।

SHARE :

1 thought on “51+ Best Love Shayari In Hindi | सबसे बेहतरीन प्यार भरी शायरी”

Leave a Comment