70+ Best Birthday Shayari in Hindi | सबसे बेहतरीन जन्मदिन की शायरी

Birthday Shayari किसी भी जन्मदिन को और खास बनाने का सबसे प्यारा तरीका है। जब हम अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास इंसान को उनके जन्मदिन पर दिल से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो Birthday Shayari सबसे खूबसूरत एहसास को शब्दों में बदल देती है। ये शायरी न सिर्फ रिश्तों में मिठास घोलती है बल्कि दिलों को और करीब ले आती है। चाहे आप सोशल मीडिया पर शेयर करें या किसी कार्ड में लिखें, Birthday Shayari हमेशा यादगार पलों को और भी खास बना देती है। अगर आप अपने प्रियजनों को खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें दिल छू लेने वाली Birthday Shayari जरूर भेजें।

Best Birthday Shayari In Hindi

   



उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो यहाँ से कुछ देने के काबिल नहीं हैं,

पर देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।

SHARE :

Best birthday shayari image

   



ना मैसेज से ना ज़ुबान से

ना गिफ्ट से ना पैगाम से

आपको जन्मदिन मुबारक हो

सीधे दिल और जान से

SHARE :

   



फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,

सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,

तहे दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है..!!

SHARE :

   



बर्थडे के दिन ये काम किया है,

ये दिल हमने आपके नाम किया है।

SHARE :

   



हर लम्हा आपके चेहरे पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप अन्जान रहे,

जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,

हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।

SHARE :

   



जन्मदिन की बधाई हो,

खुशियों का सफर हो हर पल आपका,

दिल से दुआ है तुम्हारे लिए,

खुश रहो तुम हमेशा सालो-साल।

Happy Birthday My Dear.

SHARE :

   



दिल से निकली है दुआ हमारी,

जिन्दगी में मिले आपको खुशिया,

गम न दे खुदा आपको कभी,

चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी।

Happy birthday

SHARE :

Best birthday shayari image

   



हर ख़ुशी पर हक हो आपका,

खुशियों भरा सफ़र हो आपका,

गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,

सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,

मेरी यही दुआ है कि,

अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,

Happy birthday

SHARE :

   



तुम्हारी हंसी कभी कम न हो

ये आँखें कभी भी नम न हो

तुम को मिले जिन्दगी की हर खुशी भले

उस खुशी में शामिल हम न हो।

SHARE :

   



खास दिन है आज तुम्हारा,

दिल से दुआ है हमारा,

सजे सजे रहो हर दिन,

खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा।

Happy Birthday My Dear

SHARE :

   



खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,

आज से आपका हर एक पल खास हो।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

 

👉 इसको पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें:

70+ Best Birthday Shayari in Hindi | सबसे बेहतरीन जन्मदिन की शायरी

     



जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए,

आज वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक।

SHARE :

   



मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,

मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं कि,

सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



आसमान में कितने तारे पर चाँद जैसा कोई नहीं,

जमीन पर कितने चेहरे पर आपके जैसा कोई नहीं!

SHARE :

Birthday Shayari Wishes For Friend

   



अतीत भी आप हैं, नसीब भी आप हैं,

लाखों की भीड़ में करीब भी आप हैं,

आपकी दुआओं से ही चलती है जिंदगी हमारी,

क्योंकि खुदा भी आप हैं, तकदीर भी आप हैं।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

Birthday Shayari for sister with floral background

   



जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे,

ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे।

मेरी जान।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



हसते रहें आप हजारों के बीच में,

जैसे हसते हैं फूल बहारों के बीच में,

रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,

जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में।

जन्मदिन मुबारक हो।

SHARE :

   



जन्मदिन के ख़ास मौके पर, ये शायरी तोहफ़ा है हमारा।

ख़ुशियों से भरा ये दिन हो तुम्हारा,

मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन का ये प्यारा सवेरा।

SHARE :

   



ना आसमान से टपकाए गए हो,

ना उपर से गिराए गए हो,

आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे लोग,

आप तो ऑर्डर देकर भगवान से बनवाए गए हो

हैप्पी बर्थडे टू यू

SHARE :

   



जन्मदिन की बधाई, दिल से ये दुआ है,

खुश रहें हमेशा, खुशियों से भरी रही आपकी राहें,

हर ख्वाहिश पूरी हो, हर अरमान हो साकार,

आपको मुबारक हो, जन्मदिन का त्योहार।

Happy birthday

SHARE :

   



सूरज की किरणें तेज दे आपको,

खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,

हम जो देंगे वो भी कम होगा,

देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।

SHARE :

   



खुशियों की बौछार हो तुम्हारे लिए,

ये है हमारी छोटी सी ख़ुशी।

Happy birthday Yaar

SHARE :

   



तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,

अपने यार को क्या तोहफा दूँ!

कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!

जन्मदिन मुबारक

SHARE :

Emotional Birthday Shayari with heartfelt message

   



दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

जन्मदिन मुबारक हो।

SHARE :

   



दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।

SHARE :

   



जीवन की राहों में खुशियों की बहार हो,

दिल से जो चाहते हो, वो सपना साकार हो।

आपके जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी,

खुश रहो हमेशा, हर दिन आपके लिए त्योहार हो।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



दुआ करते हैं ख़ुदा से आपकी जिंदगी में

कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिलें हजारों खुशियां,

भले खुशी में शामिल हम न हों।

SHARE :

   



तेरे जन्मदिन पर तुझे क्या पेश करूँ,

ताजमहल दूँ तुझे या चन्द्रमा पेश करूँ,

और तो कुछ नहीं मेरे पास ऐ मेरे सनम सोचता हूँ

बस तुझे अपनी वफ़ा पेश करू।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ

तू सलामत रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ

हैप्पी बर्थडे दोस्त

SHARE :

Happy Birthday Shayari For Family

   



भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा,

जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,

न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने,

जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा…।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,

दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,

हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका।

SHARE :

   



मैंने चाभी से सीखा है, साथ निभाने का हुनर,

ताला टूट गया लेकिन, कभी चाबी नहीं बदली।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

SHARE :

   



खुशी-खुशी बीते हर दिन,

सुहानी हर रात हो.

कदम पड़े जिस तरफ आपके

वहां फूलों की बरसात हो..!

SHARE :

   



दोस्ती का रिश्ता निभाना हमारा काम,

तुम्हारी ज़िन्दगी में हो हमारा नाम।

जन्मदिन की बधाई हो, मेरे दोस्त,

खुश रहो तुम हमेशा, यही है हमारी मनोकामना।

Happy Birthday My Dear Friend

SHARE :

 

 

   



ज़िंदगी की राहों में तेरा साथ है,

सफर ये तेरा है, पर मेरी दुआओं का हाथ है।

दोस्ती की गहराइयों में छुपा है ये वादा,

तेरे जन्मदिन पर मेरी दुआएं साथ हैं।

Happy Birthday My Dear Friend

SHARE :

   



खिलते फूलों की रिदा हो जाए,

हर तरफ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,

मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,

इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।

जन्मदिन मुबारक हो! भाई

SHARE :

   



आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,

भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।

My best Friend Happy Birthday

SHARE :

   



जन्मदिन के इस प्यारे मौके पर,

दिल से निकली ये ख़ास शायरी हमारी।

खुशियों का रंग बिखरे तुम्हारे लिए,

जन्मदिन की बधाई हो, मेरे यार, तुम्हारे लिए।

SHARE :

   



जन्म दिन के शुभ अवसर पर,

भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें।

बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,

लाखों-लाखों प्यार तुम्हें !

SHARE :

   



फूलों और चिड़ियों ने हंस-हंस कर बोला,

मुबारक हो मेरे दोस्त, तुम्हारा जन्मदिन आया।

Happy Birthday My Dear Friend

SHARE :

   



हर एक समय ख़ुशी आपके गालो पे रहे

हर दुःख आपसे दूर रहे

जिसके साथ खिल उठे आपकी ज़िन्दगी

वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे।

SHARE :

   



तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,

खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,

तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

SHARE :

   



आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,

पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।।

SHARE :

   



फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे,

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।

SHARE :

   



खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,

महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे.

मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,

मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।

SHARE :

   



दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।

SHARE :

   



सजती रहे खुशियों की महफिल,

हर खुशी सुहानी रहे।

आप जिंदगी में इतने खुश रहे

की हर खुशी आपकी दीवानी रहे।

SHARE :

Happy Birthday Shayari in Hindi with cake and balloons

Note – दोस्तो आपको यह शायरी कैसी लगी मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को बहुत अच्छी लगी होगी ।
दोस्तो आपको अगर और birthday shayari पढ़ना है तो यहां पर क्लिक करें।

Leave a Comment