30+ Best Birthday Shayari in Hindi [ जन्मदिन पर मुबारक हिंदी शायरी ]

Prabhakar Nishad
8 Min Read

Birthday shayari
BIRTHDAY SHAYARI एक एसी शायरी है, जो किसी के जन्मदिन की खुशी, प्यार और महत्व को याद करती है। जन्मदिन शायरी का उपयोग एक व्यक्ति के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए किया जाता है। यह एक प्रेमी, मित्र, परिवार या किसी भी विशेष व्यक्ति के लिए उत्कृष्ट तरीका होता है उन्हें उनके जन्मदिन पर खुशी और प्यार भरी शुभकामनाएं देने का। यह इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्यार और हार्दिक संदेश व्यक्त करने के काम आती है, जिससे इसकी यादगार और महत्व बढ़ जाता है।

दोस्तो हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे BIRTHDAY Shayari, BIRTHDAY Shayari for friend , BIRTHDAY Shayari Images, birthday Shayari for Girlfriend आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp , Instagram, Facebook पर भी भेज सकते है।

 

Birthday Shayari With Image

 

Birthday shayari

 

फूलों 🌹ने शबनम का🍹 जाम भेजा है,
सूरज🌞 ने आसमां से ✋सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया🎂 जन्मदिन,
तहे 💕दिल से हमने आपको ये पैगाम🌹 भेजा है..!!

 

Birthday shayari

 

बर्थडे🎂 के दिन ये काम किया है,
ये 💕दिल हमने आपके 🌹नाम किया है।

 

Birthday shayari

 

जन्मदिन 🎂 की बधाई हो,
खुशियों 😂का सफर हो हर पल आपका,
दिल💕 से दुआ है तुम्हारे लिए,
खुश🤣 रहो तुम हमेशा सालो-साल।
Happy Birthday My Dear.

 

Birthday shayari

 

दिल 💕से निकली हे दुआ हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको 😂खुशिया,
गम न दे खुदा 🌹आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी।
Happy birthday

 

Birthday shayari

 

हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
🌹खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले 💕आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता 😂रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari For Girl

 

Birthday shayari

 

दुनिया की 😍 खुशियाँ आपको मिल जायें,
मेरी यही दुआ है कि,
अपनों से मिलके आपका मन 😂 खिल जाये,
Happy birthday 🎂🎂🎂

 

Birthday shayari

 

खास 🎂दिन है आज तुम्हारा,
दिल से🤲 दुआ है हमारा,
सजे सजे रहो हर दिन,
खुशियों😂 से भरा रहे जीवन तुम्हारा।
Happy Birthday My Dear

 

Birthday shayari

 

😍 खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,
आज से आप का हर एक पल 🌹 खाश हो।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र 🌛💫 चांद सितारों से,
मैं मनाऊं 🎂 जन्मदिन तुम्हारा 🌹फूल बहारों से,
ऐसी🌹 खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं कि ,
सारी महफिल सज जाए 😂हंसी नजारों से।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

अतीत भी आप है, नसीब भी आप हैं,
लाखो👬 की भीड़ में करीब भी आप हैं,
आपकी🤲 दुआओ से ही चलती है जिंदगी हमारी,
क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

जब तलक ये 💫ज़मीं आसमां रहे,
ऊपर वाला तेरी 💕ज़िन्दगी सलामत रखे।
मेरी जान।🌹
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

हसते😂 रहें आप हजारों के बीच में,
जैसे हसते हैं फूल🌹 बहारों के बीच में,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है🌛💫 चाँद सितारों के बीच में।
🌹जन्मदिन मुबारक हो🌹

 

Birthday shayari

 

जन्मदिन🎂 के ख़ास मौके पर, ये शायरी 🌹तोहफ़ा है हमारा।
ख़ुशियों 🌹से भरा ये दिन हो तुम्हारा,
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन 🎂का ये 💕प्यारा सवेरा।

 

Birthday shayari

 

ना 💫आसमान से टपकाए गए हो,
ना 💫उपर से गिराए गए हो,
आजकल कहां मिलते हैं 👬आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर🤲 भगवान से बनवाए गए हो😋
🎁 हैप्पी बर्थडे टू यू 😋

 

Birthday shayari

 

जन्मदिन🎂 की बधाई, दिल से ये🎂🤲 दुआ है,
खुश 😂रहें हमेशा, खुशियों 🤣से भरी रही आपकी राहें,
हर ख्वाहिश पूरी हो, हर अरमान हो साकार,
आपको मुबारक💛 हो, जन्मदिन 🎂का त्योहार।”
Happy birthday

 

Birthday shayari

 

खुशियों 😂की बौछार हो 🍹तुम्हारे लिए,
ये है हमारी छोटी 🎂सी ख़ुशी ।
Happy 😊 birthday Yaar

 

Birthday shayari

 

तुम्हारी इस 💕अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने 👬यार को क्या तोहफा दूँ!
कोई अच्छा सा🌹 फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद🌹 गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!
जन्मदिन मुबारक

 

Birthday Shayari For Girlfriend

 

Birthday shayari

 

दिल से मेरी दुआ है कि 😂खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह ♥️दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा 🤣खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो🎂🎂🎂🎂

 

Birthday shayari

 

जीवन की राहों में 😂खुशियों की बहार हो,
दिल 💕से जो चाहते हो, वो सपना साकार हो।
आपके🎂 जन्मदिन पर यही🤲 दुआ है हमारी,
खुश 🤣रहो हमेशा, हर दिन आपके लिए💕 त्योहार हो।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

तेरे 🎂जन्मदिन पर तुझे क्या पेश करूँ,
ताजमहल 🏛️दू तुछे या 🌛चन्द्रमा पेश करूं,
और तो कुछ नहीं मेरे पास ऐ मेरे 💕सनम सोचता हु
बस तुझे अपनी 💛वफा पेश करू।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

भगवान को फुर्सत में 💫एक ख्याल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा 👬इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने,
जो उसने मुझे 👬तुझसे मिलाया होगा…। .
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari

 

मैंने चाभी ⚓से सीखा है, साथ निभाने का हुनर,
ताला 💔टूट गया लेकिन, कभी चाबी 💕नही बदली ।
जन्मदिन🎂🎂 की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

 

Birthday shayari For friend

Birthday shayari

 

दोस्ती 👬 का रिश्ता निभाना हमारा काम,
तुम्हारी ज़िन्दगी में हो हमारा नाम।
जन्मदिन 🎂की बधाई🌹 हो, मेरे 👬दोस्त,
खुश 😂रहो तुम हमेशा, यही है हमारी मनोकामना।
Happy Birthday My Dear Friend

 

Birthday shayari

 

ज़िंदगी की राहों में तेरा👬 साथ है,
सफर ये तेरा है, पर मेरी🤲 दुआओं का हाथ है।
दोस्ती👬 की गहराईयों में छुपा है ये वादा,
तेरे 🎂जन्मदिन पर मेरे 🤲दुआओ है साथ है।
Happy Birthday My Dear Friend

 

Birthday shayari

 

खिलते 🌹फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ 💕प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर🤣 खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्मदिन मुबारक हो! भाई🎂🎂🎂

 

Birthday shayari

 

आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,
भगवान 🌹आपको जीवन की सारी😂🤣 खुशियां दे।
My best Friend Happy Birthday 🎂🎂

 

Birthday shayari

 

जन्मदिन 🎂के इस 💕प्यारे मौके पर,
दिल से निकली ये ख़ास शायरी हमारी।
खुशियों 🌹का रंग बिखरे तुम्हारे लिए,
जन्मदिन 🎂की बधाई हो, मेरे यार, तुम्हारे 🍹लिए।

 

Birthday shayari

 

फूलों और चिड़ियो ने हंस🤣🤣 हंस कर बोला,
मुबारक हो मेरे 😍 दोस्त, तुम्हारा 🎂🎂जन्मदिन आया.
Happy Birthday My Dear Friend

Note – दोस्तो आपको यह शायरी कैसी लगी मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को बहुत अच्छी लगी होगी ।
दोस्तो आपको अगर और शायरी पढ़नी है तो यहां पर क्लिक करें।

Share This Article
Follow:
हैलो दोस्तो मेरा नाम प्रभाकर है मैं एक शायर हूं जो अच्छी से अच्छी शायरी बनाता हूं, और अपने इस वेबसाईट पर पोस्ट करता हूं। .... मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला का रहने वाला हूं। अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आप मेरे website पर visit कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोज सुबह भीगे किशमिश खाने के फायदे जानकर आपके होश उड़जाएंगे। Top 10 facts about Serena Williams that everyone should know. Top 10 facts about Elon Musk that everyone should know. Top 10 facts about Dwayne The Rock Johnson that we all should know. Bob Bryar, Ex-My Chemical Romance Drummer, Passes Away at 44.