Vivo V25 Pro 5G: DSLR जैसा कैमरा Quality के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया स्मार्टफोन। जिसमें है 4830mAh की बैटरी।

Vivo ने एक नया फोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Vivo V25 pro 5G है । जिसका कैमरा क्वालिटी DSLR कैमरा जैसे है। जो बेहतरीन वीडियो और फोटो निकलता है। जिसका स्टोरेज की बात करे 12 GB RAM और 256 GB आंतरिक भंडारण है। इसका लंबा स्टोरेज होने के कारण यह गेमिंग करने के लिए No Hang फोन साबित होगा। तो चलिए इसके और सभी feature के बारे में जानते है।

Vivo V25 pro 5G

 

Vivo V25 pro 5G का फीचर्स

 

Vivo V25 pro 5G का डिस्पले

Vivo V25 pro 5G का डिस्पले की बात करें तो डिस्प्ले बहुत ही बढ़िया है। इसमें 6.56 इंच का Full HD+ Amoled डिस्प्ले लगा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद चलेगा । इसमें हाई ब्राइटनेस होने के कारण धूप में अच्छे विजिबिलिटी प्रदान करेगा।

 

Vivo V25 pro 5G का Camera

 

Vivo V25 pro 5G में 50MP का दमदार प्राइमरी कैमरा लगा है। यह सोनी IMX766 सेंसर के साथ आता है जो किसी भी मौसम में अच्छी फोटो निकलता है। इसमें लगा 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा बड़े सीन को और 2MP का माइक्रो लेंस नजदीक के सीन को और अच्छे से दिखाता है। 32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए बहुत बढ़िया है।

 

Vivo V25 pro 5G का Battery

 

इसमें 4830mAh की बैटरी लगी होती है । जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद अगर आप केवल फोन के लिए प्रयोग करेंगे तो 3 दिन और वीडियो गेमिंग के लिए यूज करेंगे तो 1 दिन चलेगा। इसे चार्ज करने के लिए 66W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। जो केवल 45 मिनट में फुल चार्ज देगा।

 

Vivo V25 pro 5G का Price

 

Vivo V25 pro 5G की कीमत की बात करें इस समय फ्लिपकार्ट पर ऑफर चल रहा है तो इसलिए इसका प्राइस 29,999 रुपए है। यदि आपको यह सभी फीचर्स अच्छा लगा हो तो आप या फोन ले सकते है। 

Leave a Comment

कम कीमत और 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली Top 10 बाइक। भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 8 बाइको की सूची | Top 10 5G Mobile Phone Under ₹10000 बजाज कंपनी की टॉप 8 बाइक जिसका माइलेज और प्राइस है बढ़िया। भारत में 60 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली टॉप 8 बाइक्स।