100+ Best Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिन्दी में

दोस्तो आज के इस शायरी आर्टिकल पोस्ट में हम देखेंगे Alone Shayari With Images,Alone Shayari in Hindi ,Best Alone Shayari In Hindi ,Facebook Alone Shayari in Hindi , जो कि एक बहुत बढ़िया शायरी आर्टिकल है।

Alone Shayari With Images

 

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए।

Alone Shayari

 

लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते है।

Alone Shayari

 

अकेले चलना है अब मुझे इस राह पर,
कोई तो अपना होगा इस जहां में कहीं।

Alone Shayari

 

तन्हाई में भी खुशी ढूंढ लेते हैं,
हम तो अकेले में भी जी लेते हैं।

Alone Shayari

 

महफिले तो हजारों मिल जाएगी
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला रह जाऊंगा।

Alone Shayari

 

हर कोई यहां खुशी की तलाश में है,
पर मेरा अकेलापन ही अब मेरा सुकून बन गया है।

Alone Shayari

 

भीड़ में तन्हा हूँ, अकेले में बेजान,
क्या करें ये दिल, अब हुआ है वीरान।

Alone Shayari

 

चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं।

Alone Shayari

 

अकेलापन भी अब तो साथी बन गया है,
क्योंकि कोई दर्द भी देखने वाला नहीं रहा।

Alone Shayari

 

बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु और अकेला काफी हु।

Alone shayari

 

Alone Shayari in Hindi

 

दिल में दर्द था, पर कभी किसी से कहा नहीं,
अकेले थे हम, पर कभी किसी को दिखा नहीं।

 

कभी आसमान से तारे तोड़ लाने की बात करते थे,
अब वही लोग अकेले छोड़ जाने की बात करते हैं।

 

अकेलेपन का एहसास तब और बढ़ जाता है,
जब सब अपने हो कर भी पराये नजर आते हैं।

 

दिल की गहराइयों में जो दर्द बसा है,
अकेलेपन की राहों में वही हमारा हमसफर बना है।

 

दिल की तन्हाइयों में खोया रहता हूँ,
इस भीड़ में भी खुद रहता हूं।

Alone Shayari

 

जब साथ छोड़ देते हैं सब अपने,
तब अकेलेपन से प्यार हो जाता है।

 

जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है।

 

किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो,
मैंने कहा यही तो खराबी है!

 

खामोशी भी अब मेरी दोस्त बन गई है,
क्योंकि तन्हाई में अब कोई नहीं मिलता।

 

Best Alone Shayari In Hindi

 

अकेलेपन का अपना एक अलग मज़ा है,
यहां किसी से कोई शिकायत नहीं होती।

Alone Shayari

 

जो कहते थे हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो,
आज वही 😢 रुला गए।

 

घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है।

 

ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से दर्द मिला।

 

कभी मिल सको तो बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो ना जाने,
हर रोज कितने मिलते है।

 

वो तस्वीर लाखो मे बिक गई यारो,
जिसमे रोटी को तरसा बच्चा उदास बैठा था।

Alone shayari

 

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
अबतो मैं खुद अपने पैरों की आहट से डर गया !

 

ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !

 

किसी के उतने ही रहो
जितना वो तुम्हारा हैं।

 

सपनों का क्या है, सब टूट जाते हैं,
जब कोई अपना ही दूर हो जाता है।

 

Facebook Alone Shayari in Hindi

 

हमें तो तन्हाई से प्यार हो गया,
जब से वो दूर हमें भुला गया।

Alone Shayari

 

तन्हाई से बातें कर लेता हूँ,
दिल की बातों को अब छिपा लेता हूँ।

 

अकेले ही गुज़ारनी होती है ज़िंदगी,
कोई साथ दे भी जाए तो एक दिन छोड़ जाएगा।

 

हर खुशी का वादा करके छोड़ गए,
अब तन्हाई ही मेरी साथी बन गई।

 

दिल से चाहने वालों की कमी नहीं है,
पर जो अकेला छोड़ जाए वो ही सबसे ज्यादा याद आता है।

 

मुस्कुराते हैं सबके सामने,
पर अकेले में दिल रो पड़ता है।

3 thoughts on “100+ Best Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिन्दी में”

  1. ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,
    जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए

    Reply

Leave a Comment