सबसे तेज 6000 रन बनाने की रेस में बाबर आजम सबसे आगे। विराट कोहली और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। गुरुवार को केपटाउन में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के सेकंड वनडे मैच में बाबर आजम ने 73 रन बनाते हुए उनका कुल वनडे में रन 5905 हो गया है अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 95 रन बना देते हैं तो बाबर आजम वनडे में दुनिया के सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

fastest 6000 run in one day

हाशिम अमला और विराट कोहली के टूटेंगे रिकॉर्ड

अगर बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को तीसरे वनडे 119 पारी में में 95 रन बना लेते हैं तो हाशिम अमला (123 पारी 6000 रन) और विराट कोहली (136 पारी 6000) को पीछे छोड़ देंगे और बाबर आजम सबसे तेज वनडे (120 पारी) में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बाबर आजम वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।

बाबर आजम अगर रविवार को खेले जा रहे हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगा देते हैं तो बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। पहले यह रिकॉर्ड सईद अनवर के पास था जो 20 शतक लगाए हैं।
बाबर आजम सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के दूसरे स्थान पर आ सकते हैं। अगर वह रविवार को खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक मारते हैं तो 120 पारी में 20 शतक हो जाएंगे। सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में हाशिम अमला का नाम है । विराट कोहली ने यह कारनामा 133 परियों में 20 शतक है जो तीसरे स्थान पर हैं।

Leave a Comment